code of conduct violation,code of conduct,up assembly election 2022,up assembly election,assembly election,report,fir, आचार संहिता उल्लंघन, आचार संहिता, यूपी विधानसभा चुनाव 2022, यूपी विधानसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव, रिपोर्ट, एफआईआर,code of conduct violation,code of conduct,up assembly election 2022,up assembly election,assembly election,report,fir, आचार संहिता उल्लंघन, आचार संहिता, यूपी विधानसभा चुनाव 2022, यूपी विधानसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव, रिपोर्ट, एफआईआर,

बदायूं : आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मंगलवार को बिल्सी कोतवाली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के दो सदस्यों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

बिल्सी कोतवाल डीके शर्मा ने बताया कि उझानी में एसआई अवधेश कुमार सिंह एवं बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में तैनात मजिस्ट्रेट शंशाक शुक्ला वास्ते चेकिंग मुजरिया की ओर जा रहे थे। वे जब बिल्सी कस्बे से मुजरिया बाइपास के पास पहुंचे तो देखा कि सड़क के दाहिनी ओर बने पप्पू मुकइया के मकान में कुछ लोग चुनाव सामग्री रखकर एवं बैनर टांगकर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम ब्रजपाल सिंह पुत्र राम सिंह निवासी बहजोई, जिला सम्भल तथा दुर्गेश पुत्र अनोखे लाल निवासी बिसौली, जिला बदायूं बताया।

मौके पर बरामद सामग्री को कर सील कर दिया गया। साथ ही दोनों लोगों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में रिपोर्ट दर्जी की गयी है। कोतवाल ने बताया कि इससे पहले भी कोतवाली में कई पार्टियों के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट की जा चुकी है। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!