Bank Holidaysबरेली। अगला महीना यानि नवम्बर, बैंक कर्मियों के लिए खासा आरामदायक रहेगा। कारण यह कि नवंबर में 11 दिन बैंक बन्द रहेंगे। इससे बैंककर्मी छुट्टियों से काफी खुश हैं लेकिन त्योहारी दिनों में आम लोगों और कारोबारियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। त्यौहारों के दिनों में बाजार में कैश का फ्लो खासा बढ़ा रहता है। बैंकों के बंद रहने से दिक्कतों में इजाफा हो जाता है।

नवंबर की पहली छुट्टी 4 नवंबर को रविवार की होगी। इसके बाद पंच पर्व के दौरान लगातार पांच दिनों तक बैंक बंद है। 7 को दीपावली, 8 को गोवर्धन और 9 नवंबर को भैयादूज की छुट्टी है। 10 को दूसरा शनिवार और 11 को रविवार की छुट्टी होगी। 21 को ईद का अवकाश रहेगा। 23 से 25 तक लगातार तीन दिन फिर बैंक बन्द रहेंगे। 23 को कार्तिक पूर्णिमा, 24 को चौथे शनिवार और 25 को रविवार के कारण बैंक बन्द रहेंगे। इस बीच 18 को भी रविवार की छुट्टी होगी। लम्बी छुट्टी के दौरान एटीएम खाली होना तय हैं। इससे आम लोगों को बहुत परेशानी होगी।

error: Content is protected !!