गुरुवार को कांग्रेसी जिला अस्पताल पहुंचे। इनका कहना था कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर यहां स्वास्थ्य सेवाओं को देखने आये हैं। कांग्रेसजन विभिन्न वार्डों में घूमे और जायजा लिया। यहां इन लोगों ने मरीजों और उनके तीमारदारों से बातचीत भी की।
इसके बाद अस्पताल में बदइंतजामी का आरोप लगाते हुए जिला अध्यक्ष रामदेव पाण्डेय व महानगर अध्यक्ष असलम मियां चौधरी ने एडीएम आई सी डॉ. के.एस गुप्ता को पहले से साथ लाया गया एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गयी है कि अस्पताल की वयव्स्था दुरुस्त की जाये। आरोप लगाया गया है कि एक्सरे व अल्ट्रासाउण्ड के नाम पर पैसे लिये जा रहे हैं।
रामदेव पाण्डेय ने कहा कि टीबी वार्ड में भर्ती मरीज कों खून उल्टियां हो रही हैं कोई देखने वाला नहीं है। इसी तरह इमरजेन्सी वार्ड मरीजों को भी सही इलाज नहीं मिल रहा है। एम्बुलेन्स से घर भेजने की कोई वयवस्था मरीजों को नहीं मिल रही है। एईएमओ डा. अलोक चन्द्रा को भी ज्ञापन दिया और मांग की कि अस्पताल में यदि वयवस्था नहीं सुधरी तो कांग्रेस पार्टी आन्दोलन करेगी। इस अवसर पर प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल की उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…