Jal Seva Camp was launched today at Bareilly, Roadways, Bareilly, Uttar Pradesh Bharat Scouts and Guides, Senior Station Incharge, Free Jal Seva Camp, बरेली,रोडवेज, बरेली पर आज किया गया जल सेवा शिविर का शुभारंभ ,उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड , वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी, निशुल्क जल सेवा शिविर,

बरेली :उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एंड गाइड बरेली संस्था की ओर से आज दिनांक 17/05/2022 को रोडवेज बरेली पर निशुल्क जल सेवा शिविर में डॉ हरिओम मिश्र जिला मुख्य आयुक्त द्वारा जल सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया |

श्री सुशील कुमार वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी ने कहा जल सेवा से ज्यादा कोई सेवा नहीं |
शिविर में श्री शरदकांत शर्मा जिला कमिश्नर स्काउट डॉ पुष्पकांत शर्मा जिला ट्रेनिंग कमिश्नर ,डॉ रीना टंडन, विजय रत्न सिंह, गुरजीत कौर, मीना कक्कड़, निधि सिंह, अनमता, उपस्थित रहे रहा |

शीतल जल वितरण कार्यक्रम में निकुंज पाठक,अंशु, दिवाकर, विजय, सुरभि, खुशी, गरिमा, दीया ,अदिति शर्मा आना शर्मा,सोनम, वीज़रा , तयबा , फरहीन, कहकशां इत्यादि का विशेष सहयोग रहा |

श्री हरिलाल शर्मा सहायक कमिश्नर स्काउट, मीनू शर्मा जिला संगठन कमिश्नर गाइड,गौरव पाठक द्वारा शिविर का संचालन किया जा रहा है

By vandna

error: Content is protected !!