Bareilly News ,controversial Statement ,Government ,Gyanvapi Masjid ,IMC Chief Maulana Tauqir Raza,Maulana Tauqir Raza , आईएमसी प्रमुख, ज्ञानवापी मस्जिद ,बरेली न्यूज, मौलाना तौकीर रजा विवादित बयान सरकार

बरेली:ज्ञानवापी मस्जिद पर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है जहां मस्जिद है वहां मस्जिद ही रहेगी इसमें अगर कोई जबरदस्ती की गई तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। वहीं उन्होंने कहा कुतुब मीनार को मैं विष्णु स्तंभ नही मानता उसको भी शिवलिंग मानता हूं।


वहीं उन्होंने कहा अगर ज्ञानवापी मस्जिद के फव्वारे को शिवलिंग मान लिया जाएगा तो ये संदेश जाएगा कि हिंदुस्तान की सरकार और अदालतें बेईमान हैं। साथ ही उन्होंने कहा आज हर चीज के लिए मुसलमानों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। नाथूराम गोडसे भी मुसलमानों को बदनाम करने और हिन्दू मुसलमानों के बीच फसाद कराने के लिए लिए खतना कराकर महात्मा गांधी की हत्या करने आया था।

साभार

By vandna

error: Content is protected !!