बरेलीः अग्रवाल सेवा समिति और भाजपा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल के सहयोग से महाराजा अग्रसेन पार्क, रामपुर गार्डन में बुधवार को शिविर लगाकर ई श्रम योजना के कार्ड बनवाने के लिए पंजीकरण करवाया गया। आर्थिक रूप से कमजोर लोग जो लोग रोज मेहनत-मजदूरी करते हैं, उनके लिए यह सरकार की बहुत महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना में श्रम विभाग द्वारा इलाज के कार्ड भी लाभ उपलब्ध कराया जायेगा जिस पर लोग अपना मुफ्त इलाज करा सकते हैं यह। यह कार्ड बहुत जल्दी अपने प्रभाव में भी आ जाएगा।
कैंप के आयोजकों ने बताया कि अभी सरकार द्वारा 31 दिसंबर 2021 तक पंजीकृत किए गए श्रमिकों के खाते में धनराशि भेजी गयी है। आगे भी इसी तरीके से श्रमिकों के हित में सरकार अन्य योजनाएं प्रभाव में लाएगी इसलिए यह पंजीकरण बहुत जरूरी है और है। कैंप में 112 लोगों ने पंजीकरण कराकर इस योजना का लाभ लिया। ऐसे कैंप बरेली जिले में लगातार लग रहे हैं।
अरविंद अग्रवाल ने बताया कि पात्र श्रमिकों का निशुल्क पंजीयन इन कैंपों के माध्यम से किया जा रहा है। स्वास्थ्य कारणों से कैंप में आने में असमर्थ हैं उनके लिए यह सुविधा घर पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।
कैंप में अजय अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, यश अग्रवाल, तरुण कुमार ने उपस्थित रहकर इस कार्य में अपना सहयोग दिया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…