बरेली। उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के चेयरमैन शिरीष मेहरोत्रा ने समाज में अधिवक्ताओं के सम्मान में आ रही गिरावट पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए उन्हें खुद को समृद्ध करना होगा। उनका प्रयास रहेगा कि प्रत्येक अधिवक्ता के पास पक्का चैम्बर हो ताकि वह अपने कार्य को सही से अंजाम दे सके। वह बरेली टैक्स बार एसोसिएशन के वणिज्य कर भवन में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
शिरीष मेहरोत्रा ने कर अधिवक्ताओं का आह्वान किया कि वे संगठित होकर अपने संगठन को बार कौंसिल में पंजीकृत कराएं जिससे कौसिल से मिलने वाली सुविधाएं और अधिकार सीधे उन्हें मिल सकें।
समारोह के विशिष्ट अतिथि एवं उ.प्र. कर अधिवक्ता संगठन (उपकास) के संस्थापक अध्यक्ष हर्ष शर्मा ने कहा कि उपकास एकमात्र संगठन है जो कर अधिवक्ताओं की समस्याओं को जीएसटी कौंसिल तक पहुंचाकर उनका समाधान कराता है। उन्होंने उ.प्र.बार कौंसिल के चेयरमैन शिरीष मेहरोत्रा की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि पैंतालीस वर्षों की वकालत में मेहरोत्रा पहले ऐसे चेयरमैन हैं जो अधिवक्ताओं की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करा रहे हैं। उन्होंने कोरोना के कारण अधिवक्ताओं के निराश्रित हुए परिवारों की परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा कि तमाम लोग शासन से कोई आर्थिक सहायता न मिलने के कारण दिक्कत में आ गए हैं। ऐसी स्थिति में बार कौंसिल से ही आशा है कि ऐसे लोगों को कुछ मदद मिल सके। इस पर मेहरोत्रा ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि वे अपने स्तर से इसके लिए अवश्य प्रयास करेंगे।
बरेली बार एसोसिएशन के सचिव वीपी ध्यानी ने पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं का उत्पीडन किये जाने के ताजा मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि वह अधिवक्ताओं के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं के लिए वह हर समय तत्पर रहते हैं और रहेंगे।रात में भी यदि किसी अधिवक्ता का फोन आ जाता है तो तुरंत मौके पर पहुंचकर समाधान कराते हैं।
समारोह में मंचासीन मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित सभी को माल्यार्पण के पश्चात बरेली टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक शंखधर, सचिव मुकेश कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष विवेक शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता पीकेएस चौहान आदि ने स्मृति चिन्ह एवं दोशाला ओढाकर सम्मनित किया। वरिष्ठ अधिवक्ता अजय अग्रवाल, अनूप कपूर, अनिल बाजपेई, एसकेशर्मा, सुभाष चोपडा ने भी विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में आरसी उपाध्याय, संजीव उपाध्याय, शोभित अग्रवाल, रंजीत गुप्ता,विकास सोमवंशी, मो.शादाब, संजय दलेला, गोपेश शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, शकील अहमद, ओमेन्द्र सिंह, राकेश सक्सेना आदि उपस्थित रहे।