बरेलीः 21वीं वाहिनी एनसीसी, बरेली के बरेली कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सोमवार को कैडेटों ने फायरिंग के गुर सीखे। पीआई स्टाफ ने कैडेटों को “एक गोली-एक दुश्मन” का लक्ष्य साधने के बारे में बताया। कैंप कमांडेंट कर्नल अनुराग शर्मा ने कैडेटों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित ने बताया कि कैंप में कैडेटों को ड्रिल, फायरिंग, मैप रीडिंग, युद्ध कौशल, शस्त्र प्रशिक्षण, बाधा दौड़, नेतृत्व विकास आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रभारी अधिकारी डॉ अंचल अहेरी ने बताया कि इस कैंप में बरेली कॉलेज, राजकीय डिग्री कॉलेज फरीदपुर, एनएमएसएन दास डिग्री कॉलेज बदायूं, राजकीय डिग्री कॉलेज बदायूं एवं राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज मीरगंज के 138 कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं।
सूबेदार मेजर आनंद सिंह ने कैडेटों को कैंप के दौरान कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। यह कैंप दिनांक 31 दिसंबर 2021 तक चलेगा। कैंप में कैप्टन एसके सिंह, लेफ्टिनेंट मनु प्रताप सिंह, सूबेदार जगत बहादुर बोहरा, सूबेदार शिवराम, नायब सूबेदार सुरेंद्र सिंह, टीकाराम शर्मा, आशीष कुमार, बीएचएम रस बहादुर एवं हवलदार शंभू नाथ आदि शामिल रहे।