बरेली। किसानों की समस्याओं के निराकरण के उददेश्य से जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

चौधरी ने बताया कि यह कंट्रोल रूम कृषि निवेशों की आपूर्ति एवं विरतण व्यवस्था की सतत् निगरानी के साथ ही किसानों की समस्याओं का निराकरण भी करेगा। इसके लिए अमित कुमार, प्रधान सहायक मोबाइल नंबर 9412851823 की पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक तथा अखलाक अहमद, वरिष्ठ सहायक मोबाइल नंबर 8410813836 की अपरान्ह 1 बजे से सायं 5 बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस में ड्यूटी लगाई जाती है। कंट्रोल रूम में एक पंजिका रखी जाएगी जिसमें तिथिवार पूरी जानकारी दर्ज होगी।

error: Content is protected !!