कुतुब खाना अड्डे के सैकड़ों मजदूरों को किया गर्म वस्त्रों और चाय का वितरण 1कुतुब खाना अड्डे के सैकड़ों मजदूरों को किया गर्म वस्त्रों और चाय का वितरण 1

बरेलीः मानव सेवा क्लब ने आज शुक्रवार यानि वर्ष 2021 के आखिरी दिन को मानवता दिवस के रूप में मनाया। कुतुबखाना पुलिस चौकी के पास मजदूरों के अड्डे पर सैकड़ों मजदूरों को कड़ाके की सर्दी के बीच गर्म कपड़ों का वितरण हुआ। गर्मा-गर्म चाय भी बांटी गयी।

कार्यक्रम का प्रारंभ समाजसेवी डॉ सुरेश रस्तोगी द्वारा जरूरतमंदों को कंबल और गर्म कपड़े बांटकर किया गया। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा से बढ़कर कोई काम नहीं है। सैकड़ों मजदूरों को गर्म कपड़े बांटे गए। हजारों लोगों को चाय-नाश्ते का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्लब के महासचिव अभय सिंह भटनागर, निर्भय सक्सेना, प्रदीप माधवार, सुधीर मोहन, मीरा मोहन, नरेन्द्र कोहली, डॉ एमएम अग्रवाल, राजीव सक्सेना, डॉ सुरेश, प्रकल्प सिन्हा सहित अनेक लोग मौजूद रहे। सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने बताया कि पिछले 14 वर्षों से वहह अपनी की पत्नी सीमा की पुण्यतिथि पर मानवता दिवस का आयोजन साल के आखिरी दिन करते हैं।

error: Content is protected !!