बरेली : फतेहगंज पूर्वी के मानपुर त्रिलोक गांव में शनिवार रात एक किसान की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसके भाई ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मानपुर त्रिलोक गांव के रहने वाले हरवीर सिंह शनिवार की रात अपने खेतों पर घूमने के लिए गये थे। उनके भाई हरिचंद का आरोप है कि खेत मे आवारा पशुओं को लेकर उनके भाई का गांव के ही गुड्डू, शिवराज और उमेश से झगड़ा हो गया। तैश में आये गुड्डू, शिवराज और उमेश ने हरवीर सिंह के साथ मार-पीट शुरू कर दी। उन्होंने हरवीर को लाठी-डंडो से बुरी तरह मारा।
हरवीर के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिवार वाले उन्हें अस्पताल लेकर भागे मगर उन्होंने दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवारीजनों के हवाले कर दिया गया। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस में मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। सभी आरोपी फरार बताये गये हैं।