बरेली। 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया और स्वतंत्रता सेनानियों के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। विद्यालयों के साथ ही राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने विविध कार्यक्रम आयोजित किए। हालांकि कोविड प्रोटोकॉल की वजह से सीम्त संख्या में ही लोगों की उपस्थिति रही।
नैनीताल मार्ग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के अलावा रानी महालक्ष्मी बाई सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज सुर्खा छावनी में भी स्वतंत्रता दिवस को हीरक जयंती अमृत महोत्सव के रूप मे धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर नगर विधायक डॉ अरुण कुमार और विधायक प्रतिनिधि उनके ज्येष्ठ भ्राता अनिल कुमार एडवोकेट ने ध्वजारोहण किया। भारतीय शिक्षा समिति बृज प्रदेश के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा भी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य डॉ जितेन्द्र चौहान ने आभार व्यक्त किया।
भगत सिंह पार्क में ध्वजारोहण
मॉडल टाउन स्थित भगत सिंह पार्क में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर लोकतंत्र सेनानियों एवं उनके परिवारीजनों द्वारा ध्वजारोहण कर भारत माता को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने वाले अमर शहीदों को याद कर नमन किया गया। शहीद-ए-आजम भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया गया। इस अवसर पर भारतीय लोकतंत्र रक्षक सेनानी समिति के प्रदेश महामंत्री संगठन वीरेंद्र कुमार अटल, जिला अध्यक्ष राजेंद्र बहादुर चौधरी, लोकतंत्र सेनानी सुंदर लाल गुप्ता, लोकतंत्र सेनानी की पुत्री कंचन मिश्रा, साहित्यकार रमेश गौतम, सुभाष कथुरिया आदि उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…