पुरानी पेंशन योजनापुरानी पेंशन योजना

बरेलीः समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए चर्चित समाजसेवी नीरज सैनी ने उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से सरकारी कर्मचारियों के हक में एक सवाल पूछा है। दरअसल, कुछ दिन पहले अखिलेश का एक बयान आया था की वह 2022 में सपा की सरकार आने पर सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना बहाल करेंगे। नीरज ने कहा कि वह याद दिलाना चाहते हैं कि जब पुरानी पेंशन योजना बंद हुई थी तब उत्तर प्रदेश में इन्हीं (सपा) की सरकार थी और उस समय मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के मुक्यमंत्री थे। तब सम्पूर्ण बहुमत की सरकार में यह ख्याल क्यों नहीं आया? ऐसे में अखिलेश यादव का बयान महज चुनावी जुमलेबाजी है।

सैनी ने याद दिलाया कि इसके बाद 2012 से 2017 तक अखिलेश यादव खुद उत्तर प्रदेश में अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार के मुख्यमंत्री रहे। उस समय भी उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के बारे में नहीं सोचा और न ही उनकी पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का ख्याल आया। सैनी ने कहा कि अब यह ख्याल सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए आया है। साथ ही नीरज सैनी ने सबसे अपील की है कि अपने वोट का प्रयोग बहुत सोच-समझकर करें।

error: Content is protected !!