पंजाबी महासभा ने शील चौराहा पुलिस चौकी का कराया जीर्णोद्धारपंजाबी महासभा ने शील चौराहा पुलिस चौकी का कराया जीर्णोद्धार

बरेलीः पंजाबी महासभा ने अपनी तरह की नयी पहल करते हुए शील चौराहा पुलिस चौकी का जीर्णोद्धार कराया है। आवास विकास राजेंद्रनगर स्थित इस पुलिस चौकी के कायाकल्प कर करीब पांच लाख रुपये खर्च हुए हैं। नये साल के पहले दिन मुख्य अतिथि सीओ (फर्स्ट) श्वेता यादव एवं प्रेमनगर थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने इसका उद्घाटन करते हुए पंजाबी महासभा का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय आनंद ने की। उन्होंने कहा कि  पंजाबी महासभा समय-समय पर सेवा के कार्य करती आ रही है।  अब तक लगभग 4:30 करोड़ रुपये के कार्य कराये जा चुके हैं। अब तक पुलिस कर्मचारी बरसात, धूप, सर्दी में सड़क पर जनता की सेवा करते थे। उनके लिए यह सेवा प्रदान की गयी। भविष्य में भी ऐसे कार्य कराते रहेंगे। इस अवसर पर एक और स्वर्ग धाम वाहन लाने की भी घोषणा की गयी जो जल्दी ही समाज को समर्पित किया जाएगा। इस पर करीब 14 लाख रुपये खर्च होंगे।

कार्यक्रम में गुलशन आनंद, पार्षद अतुल कपूर, कुक्की अरोरा पार्षद औक शशि सक्सेना, शोभित सक्सेना, विशाल मल्होत्रा, देवराज चंडोक, प्रिंस सोडी, अमित अरोरा, एमएल दुआ, संजीव गुलाटी, संजीव आनंद, कमल अरोरा, जगदीप अरोरा, तिलक राज दुसेजा, राजीव खुराना, चेतन आनंद, हरीश अरोड़ा आदि रहे। ज्ञानी काला सिंह ने अरदास पढ़कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

error: Content is protected !!