बरेली। सिविल डिफेन्स के सिविल लाइन प्रभाग की कटघर पोस्ट की मासिक बैठक रामपुर रोड स्थित गैलेक्सी पैलेस में मंगलवार को सम्पन्न हुई। इस बैठक में उपस्थित वार्डन्स को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी गयी। साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान, श्री गणेश विसर्जन यात्रा, आला हजरत उर्स पर विस्तार से चर्चा की गयी। वार्डन्स को ड्यूटी प्वाइंट बताये गये। साथ ही उनकी जिज्ञासाओं को भी शान्त किया गया।

बैठक का आयोजन डिप्टी चीफ वार्डन मिसबाहुल इस्लाम के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने की। बैठक सेक्टर वार्डन विशाल गुप्ता के सौजन्य से आयोजित की गयी थी। बैठक में आसन्न विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत नये वोटरों को मतदान सूची में शामिल कराना, वाहर चले गये वोटर्स के वोट को निरस्त कराना तथा यदि वोटर लिस्ट में कोई विसंगति है तो उसे बीएलओ से मिलकर सुधार करवाने की बात कही गयी। इसके अलावा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए भी नुक्कड़ सभा, बैनर, हस्ताक्षर अभियान जैसे विकल्पों पर भी विचार किया गया।

इसके अलावा हाउस होल्ड रजिस्टर का भौतिक सत्यापन कराने और उसके लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कराने पर जोर दिया गया। साथ ही अनेक वार्डन्स ने भी विचार व्यक्त किये।

बैठक में डा. उस्मान नियाज, पोस्ट वार्डन असद जैदी,  डॉ. नाजिम हुसैन, आकिब मिर्जा, नासिर अली खान, मोहम्मद अदनान, मो. कलीम, वाहिद, उवैस अहमद, अतीक अहमद आदि उपस्थित रहे। संचालन स्टाफ ऑफिसर सेक्टर वार्डन विशाल गुप्ता ने किया। अंत में पोस्ट वार्डन असद जैदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!