नयी दिल्ली। जल्द ही हो सकता है कि बाथटब पांच सितारा होटलों के बाथरूम से गायब हो जाये। ताज, ओबेराय, आईटीसी से लेकर फाइव-स्टार होटल के सभी बड़े ग्रुप अपने होटलों के गुसलखानों में बाथटब की सुविधा की समीक्षा कर रहे हैं। ये 5 स्टार होटल अपने यहां बाथटब के बदले शॉवर बाथ की सुविधा देने पर विचार कर रहे हैं।
आमतौर पर बाथटब को पांच सितारा होटलों में अनिवार्य सुविधा के रूप में देखा जाता है। अब कई चीजों को जोड़कर देखने के बाद बाथटब हटाने का फैसला लिया जा सकता है। बता दें, कुछ दिन पहले ही दुबई के एक पांच सितारा होटल में बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मृत्यु हो गई थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, ताज, ओबेरॉय और आईटीसी समेत सभी बड़े उद्योग खिलाड़ी अपने पांच सितारा गुणों में बाथरूम कॉन्फिगरेशन का पुनः मूल्यांकन कर रहे हैं। दरअसल, यह उन यात्रियों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है जो अच्छी सुविधा के साथ जल्दी बाथ लेना पसंद करते हैं। इसके अलावा, इस कदम को उन नियमों में बदलाव से देखा जा रहा है, जिसमें कहा गया है कि पांच सितारा होटल में बाथटब जैसी सुविधा की जरूरत नहीं है।
शॉवर सुविधा का रुझान मोटे तौर पर बेंगलुरु के नोवेटेल, मुंबई के ताज, विवांता जैसे बड़े होटलों में देखा जा रहा है। हालांकि, जयपुर के फेयरमोंट और केरला के ताज कुमारकम जैसे लग्जरी जगहों पर बाथटब की सुविधा मिलती रहेगी। नोवोटेल, सोफिटेल और इबिस जैसे ब्रांड संचालित करने वाले एक्कोर होटल के भारत में वाइस प्रेसीडेंट शिव कश्यप के मुताबिक, बाथटब को बाहर करने का निर्णय कई चीजों के मद्दनेजर लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाथटब होटल ब्रांड और मेहमानों की रुचि पर ही उपलब्ध होंगे।
बता दें कि मैरियट और हिल्टन जैसे होटलों ने पहले से ही बाथटब जैसी सुविधाएं बंद कर रखी हैं। वहीं, देश में 30 से ज्यादा होटल चलाने वाले ओबेराय ग्रुप के मुताबिक, उसके होटलों मे दस प्रतिशत से भी कम में बाथटब का उपयोग होता है। ओबरॉय प्रवक्ता के मुताबिक, हम अपने आगामी प्रोजेक्ट के लिए बाथटब की जरूरत पर विचार कर रहे हैं। वहीं, आईटीसी के सीईओ दीपक हासकर के मुताबिक होटल कारोबार से जुड़े नियमों के बदलने से बाथरूम में काफी जगह बचेगी और इसे आधुनिक बनाया जा सकेगा।
एक्कोर होटल्स के वाइस प्रेसिडेंट शिव कश्यप के मुताबिक, बाथटब हटने से जल संरक्षण भी होगा। बाथटब में एक व्यक्ति के इस्तेमाल के लिए करीब 370 लीटर पानी का नुकसान होता है, वहीं शॉवर बॉथ से सिर्फ 70 लीटर में काम चल जाता है. इसके अलावा बाथटब जगह घेरता है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…