लखनऊ। भाजपा के नेता कहीं पर भी मंच सजाकर झूठ बोलते हैं। भाजपा के नेताओं ने किसानों को भी नहीं छोड़ा। भाजपा बहुत ही चालू पार्टी है। भाजपा के नेता भी किसी को भी विश्वास में लेकर झूठ बोलते हैं। यह लोग करते कुछ भी नहीं हैं और शोर ज्यादा करते हैं। यह बात सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी नेताओं के उस बयान पर कही जिसमें उन्होंने यूपी की सपा सरकार को किसान विरोधी बताया था।
इस टिप्पणी पर सीएम अखिलेश यादव गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी पर खासे हमलावर हो गए। वे सरकारी आवास पर फसल चैपट होने से प्रभावित किसानों के परिवार को सहायता राशि का चेक देने के दौरान बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को सर्वाधिक सांसद है, लेकिन उन्होंने अभी तक जनता को क्या दिया, कुछ नहीं। अब तो जनता इनके झूठ का पुलिंदा समझ चुकी है। अभी तक केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के किसानों की जरा भी मदद नहीं की है। यहां के किसानों को भी भाजपा पर बहुत ज्यादा भरोसा था। हम जनता की बातें सुनकर समाधान निकालते है। भाजपा के नेताओं की तरह सिर्फ झूठे वादे नही करते। सीएम ने कहा कि हमने किसानों के नुकसान की सारी रिपोर्ट केंद्र सरकार के पास भेज दी हैए लेकिन हमको अभी तक कोई मदद नहीं मिली है।
उन्होंने कहा कि हम इस वित्तीय वर्ष को किसान वर्ष के रूप में मना रहे हैं। इसमे सालभर तक किसानों की मदद करेंगे। अभी तक हमने करीब दो हजार करोड़ रुपया किसानों में बांटा है। सुप्रीम कोर्ट के होर्डिंग तथा पोस्टर में सिर्फ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा देश के मुख्य नयायाधीश की तस्वीर लगाने के फैसले पर अखिलेश ने कहा कि इससे हमको कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हमने कभी की तस्वीरों की लड़ाई नहीं लड़ी है। उन्होंने कहा कि हम तो सुप्रीम कोर्ट से नेताओं की ड्रेस कोड बनाने की अपील करेंगे।
इससे पहले अखिलेश यादव ने फसल बर्बाद होने से पीड़ित 51 किसान परिवार को सात.सात लाख रुपये का चेक प्रदान किया। इसके तहत कुल 3 करोड़ 71 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है।