रायबरेली। रायबरेली के ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन (एनटीपीसी) के प्लांट में ब्वायलर के पाइप फटने से भीषण आग लग गई। इस घटना में अबतक चार लोगों की मौत की खबर है और लगभग 100 लोग घायल हो गए हैं। मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
हालाँकि सूत्र मरने वालों की संख्या एक दर्ज़न बता रहे हैं लेकिन मृतक संख्या को लेकर अभी तक NTPC की ओर से कोई भी अधिकृत सूचना नहीं दी गई है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है । घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कहा जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त प्लांट में 150 के करीब मजदूर काम कर रहे थे. जहां यह हादसा हुआ वहां 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऊंचाहार दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए प्रमुख सचिव गृह को बचाव और राहत कार्य के लिए हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं। वहीं डीएम समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को यूपी सरकार की तरफ से दो लाख रुपए का मुआवजा भी और घायलों की इलाज भी राज्य सरकार की तरफ से किया जाएगा।
As of now 4 deaths confirmed by district admin.; 40-50 ppl sustained burn injuries: UP ADG (Law & Order) on NTPC ash-pipe explosion
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 1, 2017
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजन के लिए दो लाख रुपये मुआवजा की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त गंभीर रूप से घायलों को 50000 और अन्य घायलों को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की है। राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ की 32 सदस्यों की टीम को लगाया गया है। यह टीम जिला प्रशासन के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्यों में जुटी है।