अब पीले रंग से पुतवायी गयीं यूपी हज समिति के दफ्तर की दीवारें

लखनऊ। राजधानी स्थित राज्य हज समिति के कार्यालय की दीवारों को रातों रात अब पीले रंग से पुतवा दिया गया है। सरकार ने हज समिति की दीवारों को केसरिया रंग से पुताई का ठीकर ठेकेदार के सिर फोड़ते हुए कहा कि उस पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि एक दिन पूर्व हज समिति के दफ्तर की चाहरदीवारी को भगवा रंग से पोत दिया गया था। यह खबर सुर्खियां बनते ही विपक्ष और उलमाओं ने इसका विरोध किया था।

हज समिति के सचिव आरपी सिंह ने कहा कि ठेकेदार ने गलती से दीवारों की पुताई भगवा रंग से करा दी थी, गलती को अब सुधार लिया गया है। भगवा रंग को लेकर उठे विवाद के बाद योगी आदित्यनाथ की सरकार का बचाव करते हुए हज राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा था कि ऐसे मामलों को तूल देने की कोई जरूरत नहीं है। केसरिया रंग ऊर्जा का प्रतीक है। अब भवन अच्छा दिख रहा है. विपक्ष के पास कोई बड़ा मुद्दा नहीं है, लिहाजा वह ऐसे मुद्दों को उछाल रहा है।

विपक्ष ने किया था भारी विरोध

हज समिति के कार्यालय का रंग भगवा किए जाने के बाद विपक्षी दलों और मुस्लिम संगठनों ने शुक्रवार को विरोध किया था। विपक्षी सपा के प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए अब रंगों का खेल खेल रही है। अभी तक तो आश्रम ही भगवा रंग में होते थे, अब ये लोग ऑफिसों की बिल्डिंग को भी नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “अधिकारी भी योगी की चापलूसी में लगे हैं. उन्हें शायद यह नहीं पता कि रंगा सियार ज्यादा दिन नहीं छुप पाता है।“

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago