Categories: News

लिवाली घटने से सोने में गिरावट, दिवाली पर मांग से चांदी में तेजी

नयी दिल्ली। विदेशों में सोने में तेजी के बावजूद मौजूदा स्तर पर फुटकर और आभूषण विक्रेताओं की सुस्त लिवाली के कारण गत सप्ताहांत दिल्ली सर्राफा बाजार में सीमित दायरे में उतार चढ़ाव के बाद सोने की कीमत 110 रुपये की गिरावट के साथ 26,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। हालांकि दिवाली त्योहार से पहले सिक्का निर्माताओं की मांग में आई तेजी के कारण चांदी की कीमतों में सुधार आया।

सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि मौजूदा स्तर पर आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट और रुपये के मजबूत होने से आयात सस्ता हो गया जिससे बहुमूल्य धातुओं की कीमतें प्रभावित हुइर्ं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि की पहल में देर के अनुमानों के कारण विदेशी बाजारों में सोने में मजबूती आने से हानि कुछ सीमित हो गई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क के बाजार में सोने का भाव तेजी दर्शाता 1,156.40 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 15,82 डॉलर प्रति औंस हो गई।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत लिवाली समर्थन के अभाव में 26,600 और 26,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर शुरू हुई। इसके बाद आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से संक्षिप्त समय के लिए 26,850 रुपये और 26,700 रुपये तक सुधरने के बाद अंत में यह 110-110 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 26,700 रुपये और 26,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। गिन्नी के भाव भी 200 रुपये की गिरावट के साथ 22,200 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए।

चांदी तैयार के भाव 35,950 रुपये प्रति किग्रा पर मजबूत खुला और विदेशों में मजबूती के रख के अनुरूप 37,250 रपये प्रति किग्रा हो गया। हालांकि जरूरी लिवाली समर्थन के अभाव में इसमें गिरावट आई और सप्ताहांत में यह 925 रपये की गिरावट प्रदर्शित करता 36,725 रपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ। दूसरी ओर सटोरियों की भारी लिवाली से चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 2,255 रुपये की भारी तेजी के साथ 36,830 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए। चांदी सिक्कों के भाव भी 1,000 रुपये की तेजी के साथ लिवाल 51,000 रुपये और बिकवाल 52,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।

 

एजेन्सी

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago