बरेली। नागरिक सुरक्षा कोर के स्थापना सप्ताह के तीसरे दिन शुक्रवार को यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। आयोजन शहर के चौकी चौराहा, बीसलपुर चौराहा और डेलापीर चौराहे पर किया गया। इस अवसर पर चौराहों पर यातायात नियमों का पालन कर रहे लोगों का अभिनन्दन किया गया।
जो लोग हेल्मेट और मास्क लगाकर सिग्नल पर नियमानुसार रुक रहे थे उनको फूल भेंट किये। उनके आसपास खड़े लोगों से भी यातायात के नियम पालन की अपील की। जो लोग हेलमेट नहीं लगाये थे उन्हें हेलमेट के फायदे समझाये। इसके अतिरिक्त यातायात नियमों से सम्बंधित पम्फलेट भी वितरित किये। पम्फलेट में यातायात के नियमों को समझाया गया था।
सिविल डिफेन्स के उपनियंत्रक राकेश मिश्रा ने चौकी चौराहे पर लोगों को जागरूकत करते हुए अपील की कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना बहुत जरूरी है। यह नियम के लिए या चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए पहनें। दुर्घटना की स्थिति में हेलमेट से हमारा सिर सुरक्षित रहता है। इसी तरह यातायात के अन्य नियमों का पालन करेंगे तो दुर्घटना की आशंका न्यूनतम हो जाएगी।
चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने लोगों शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोग अपनी जान तो जोखिम में डालते ही है, साथ ही वे दूसरों के लिए खतरा बन जाते हैं।
इस अवसर पर एडीसी प्रमोद डागर एवं रेखा पाण्डेय, डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव, मानस पंत, स्टाफ अफसर डा. उस्मान नियाज़, पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर, डॉ. असद जैदी, आसिया अली, आईसीओ अनिल शर्मा, जफर बेग, मुजाहिद अली, बिन्दु, स्वदेश कुमारी, सुनील, अंशु अग्रवाल, मीडिया प्रभारी विशाल गुप्ता समेत अनेक अन्य वार्डन उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…