CM योगी ने किया पीलीभीत मंडी का निरीक्षण,-अफसरों से पूछा- यहां इतनी गंदगी क्यों है?

पीलीभीत। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पीलीभीत मण्डी का औचक निरीक्षण किया। धान क्रय केन्द्रों पर गये, किसानों से बात की और उनकी समस्याएं जानीं। गंदगी देखी तो बिफरे भी। कार्रवाई को चेताया। फिर चूका बीच पहुंचे और शाम को वापस लखनऊ के लिए उड़ गये। इस दौरान अधिकारियों के चेहरे तनावग्रस्त ही रहे। पता नहीं कब किस पर गाज गिर जाये लेकिन सबकुछ ठीक-ठाक निपटने पर राहत की सांस ली।

मुख्यमंत्री को रविवार को किसी जिले का निरीक्षण करना था, इसलिए कई दिनों से पुलिस और प्रशासन अलर्ट था और काम तेजी से किया जा रहा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर अपराह्न करीब डेढ़ बजे पीलीभीत के पुलिस लाइन हैलीपेड पर उतरा। मुख्यमंत्री कार से काफिले के साथ मंडी समिति पहुंचे। धान क्रय केंद्र में किसानों और व्यापारियों से बात की। उन्हें मंडी की नालियों में गंदगी पटी मिली। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। कहा कि यहां इतनी गंदगी क्यों है? इस पर अधिकारी बगले झांकने लगे। कोई अधिकारी जवाब नहीं दे सका।

किसानों से जानी समस्याएं

इसके बाद उन्होंने कहा कि इसे जल्दी से साफ कराया जाए। आढ़त पर पहुंचकर उन्होंने अनाज को हाथ में लेकर नमी देखी और किसानों से बात की। किसान मो. नबी से पूछा कि आपका धान तुल गया? कोई परेशानी तो नहीं हो रही है? इससे पहले कब धान लेकर आए थे। इस पर किसान ने सबकुछ ठीक होने की हामी भरी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने आगे बढ़कर अन्य किसानों से बात की।

मुख्यमंत्री ने निहारी चूका बीच की खूबसूरती

करीब दस मिनट रुकने के बाद योगी माधोटांडा के गन्ना सेंटर मथना जप्ती पहुंचे। वहां उन्होंने तौल कांटा आदि देखा। किसानों से बात की। सब ओके मिला। इसके बाद पीलीभीत के मशहूर पिकनिक स्पॉट चूका बीच पहुंचे। चूका बीच की नैसर्गिक खूबसूरती को निहारने के बाद वे वापस पीलीभीत आए। मुख्यमंत्री करीब पांच बजे पुलिस लाइन के हैलीपैड से वापस रवाना हो गए। मुख्यमंत्री के पूरे निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की सांसें ऊपर-नीचे होती रहीं। हालांकि सब कुछ ठीकठाक दिखाने के बाद सभी अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago