एलोवेरा जैल को आप पानी, जूस या उसकी स्मूदी बना कर दिन में कई बार पी सकते हैं। एलोवेरा कई पोषक तत्वों से भरा है। इसमें 75 एक्टिव विटामिन्स, मिनरल्स, एंजाइम्स, काबोहाइड्रेट्स, अमीना एसिड, सेलिसिलिक एसिड और फाइटोकेमिकल्स पाए जाते हैं। ये सभी चीज़ें आपका वजन बड़ी आसानी से और बिना पैसे खर्च किये कम करेंगी।
अगर आप नियमित तौर पर एलोवेरा जूस का सेवन करेंगे तो आपका ना केवल मोटापा घटेगा बल्कि शरीर की अन्य बीमारियां भी दूर हो जाएंगी। आइये जानते हैं कि ग्वार का पाठका यानि एलोवेरा को मोटापे को जल्दी खत्म करने के लिए हम किस तरह उपयोग में लायें-
प्लेन एलोवेरा जैल और जूस:- एलोवेरा को छील कर उसका जैल निकालें और उसे फ्रिज में आगे के इस्तमाल के लिये रख दें। आपको इसे सुबह हर खाने के 15 मिनट पहले ½ कप जूस पीना होगा। इस जूस को 1-2 हफ्तों तक पियें। अगर चाहें तो 1 चम्मच जैल को दिन में एक बार खा सकते हैं।
एलोवेरा और नींबू :- एलोवेरा की जैली को एक गिलास में निकाल कर उसमें नींबू, पानी और थोड़ी सी शहद मिक्स कर के पी लें। नियमित रूप से पीने पर मोटापा कम होता है।
एलोवेरा और पानी :- 1-2 चम्मच एलोवेरा जूस को पानी के साथ मिक्स कर के पियें। इसे दिन में एक बार जरुर पियें।
एलोवेरा, फल और नारियल स्मूदी :- 1 मध्यम आकार एलोवेरा की पत्ती, 1 कप बादाम या नारियल दूध, 1/2 कप ताजा आम या रसभरी, 1/2 चम्मच नारियल तेल, 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच अलसी के बीज, प्रोटीन पावडर को मिक्सी में ब्लेंड कर के दिन में 1-2 बार रोजाना पियें।
ग्रीन एलोवेरा स्मूदी:- इन सभी सामग्रियों को एक साथ ब्लेंडर में डाल कर ब्लेंड कर लें। जैसे, 1 मुठ्ठी धुली पालक, 1 बड़ा टुकड़ा एलोवेरा, ½ छिला खीरा, 1 कप कटे आम या अनानास, 2 छिले संतरे, ¾ कप नारियल पानी, 5-6 आइस क्यूब्स, ½ चम्मच स्पिरूलीना पावडर मिक्स कर के स्मूदी बनाएं और इसे दिन में 2-3 बार पियें।
Note: एलोवेरा लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरुर लें। इसके साइड इफेक्ट, उचित खुराक और यदि आप एलोवेरा को किसी दवा के साथ लेंगे तो क्या आपकी सेहत पर कोई उल्ट असर पडे़गा, इन सब बातों के बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लें।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…