दुधवा नेशनल पार्कलखीमपुर। दुधवा नेशनल पार्क पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हो चुका है। 15 नवम्बर से इसका नया पर्यटन सत्र शुरू हो रहा है। यानि 15 नवम्बर से दुधवा पार्क के द्वार पर्यटकों के लिए खुल जाएंगे। इस बार पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पार्क प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिए दूरबीन से लैस नये गाइड भी तैनात किये गये हैं।

सत्र का खास आकर्षण गैंडा पुनर्वास परियोजना का फेज-2 होगा। लंबे समय से यह प्रोजेक्ट अधर में अटका है। दरअसल यहां स्थापित गैंडा पुनर्वास परियोजना में विचरण कर रहे गैंडों में आनुवांशिक प्रदूषण और संक्रामक बीमारियों के खतरे के प्रति पार्क अधिकारियों को आगाह किया गया था। इसी समस्या से गैंडा पुनर्वास परियोजना फेज टू की नींव रखीं। इस पर पिछले करीब तीन सालों से काम चल रहा है। माना जा रहा है कि अगले साल जनवरी के महीने में यह परियोजना भी शुरू हो सकती है।

error: Content is protected !!