लखनऊ। बरेली कैंट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन और उनके पति पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन आज शनिवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
समाजवादी पार्टी ने सुप्रिया ऐरन को बरेली कैंट से पार्टी का प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। वह बरेली शहर से चुनाव लड़ेगी। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता मंयक शुक्ला ने बताया कि फरीदपुर से विजय पाल सिंह, आंवला से आरके शर्मा, बिथरी चैनपुर से अगम मौर्य, कैंट से सुप्रिया ऐरन, बरेली की शहर विधानसभा से राजेश अग्रवाल, भोजीपुरा से सहजिल इस्लाम, बहेड़ी से आताउर रहमान, नवाबगंज से भगवत सरन गंगवार और मीरगंज से सुल्तान बेग को उम्मीदवार के रूप में उतारा है।