बरेली। बरेली में आंधी-तूफान ने बुधवार शाम जमकर रंग दिखाया। कहीं पेड़ गिरा तो कहीं तार टूटे। इससे शहर में चार घण्टे बिजली गुल रही। इसी बीच हुई झमाझम वारिश ने हालांकि गर्मी से राहत दी लेकिन जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया।

बारिश के कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए। इससे सड़कों पर ट्रैफिक अवरुद्ध हो गया। डेलापीर चौराहे पर अचानक पेड़ उखड़ने की वजह से उसके नीचे खड़े पुलिस कर्मी समेत अन्य लोग बाल-बाल बच गए। पेड़ की कई टहनियां टूटकर जर्जर विद्युत तारों पर गिर गईं।

सन सिटी, कैंट, कुतुबखाना, महानगर, सुभाषनगर फीडर ब्रेक डाउन में चले गये। इससे पूरे शहर में बिजली गुल हो गयी। सड़कों पर दोपहिया वाहन चालकों को दिक्कतें झेलनी पड़ीं। शाम करीब 6 बजे से देर रात तक 10 बजे तक शहर में ब्रेकडाउन रहा। पुलिस लाइन के पास किला फीडर पर पेड़ की टहनी गिरने से मलूकपुर, कसगरान, ख्वाजा कुतुब आदि कई मोहल्ले भी अंधेरे में चले गए।

error: Content is protected !!