विष्णु देव चांडक, बदायूं। कछला स्थित भागीरथी के तट पर स्नान करते वक्त आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु गंगा में डूब गए। घाट पर मौजूद तैराकों के चलते चार लोगों को बचा लिया गया जबकि दो युवक गहरे पानी में समा गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राजस्थान प्रदेश के युवक की लाश गोताखोरों की मदद से गंगा से निकाल ली जबकि हाथरस के युवक का कोई पता नहीं चल सका है।
कछला स्थित मां भागीरथी तट पर गंगा दशहरा पर स्नान करते वक्त आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु गहरे पानी में पहुंचने से डूब गए। शोर शराबा होने पर तैराकों ने कई श्रद्धालुओं को डूबने से बचा लिया। किन्तु राजस्थान के जिला टोंक के थाना दत्तबांस के गांव महापुर निवासी 20 वर्षीय हेमराज और हाथरस के सिकन्दराराऊ के 21 वर्षीय राजकुमार गहरे पानी में डूब कर लापता हो गए। सूचना पर पहुंची कछला चौकी पुलिस ने गोताखोरों से युवकों की तलाश शुरू करा दी।
देर शाम तक राजस्थान के युवक हेमराज की लाश गंगा से निकाल ली गई। हेमराज का शव देख घाट पर मौजूद परिजनों और साथियों में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव का पीएम कराने से इनकार कर दिया और अपने साथ ले गए। इधर राजकुमार का गंगा में कोई पता नहीं चल सका। राजकुमार के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।