business newsबरेली। अग्रणी होम अप्लायंसेस कंपनी, जेम इंडिया ने शनिवार को बरेली में एक सेलर्स समिट आयोजित कर 150 और 170 ली. के अपने नये डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर्स लाॅन्च किये। समिट में दर्जनभर से ज्यादा डीलर्स मौजूद रहे। कम्पनी ने उन्हें निरंतर जुड़ाव और श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ‘मर्चेंट्स अवार्ड’ भी पेश किए।

इन सेलर्स जेम इंडिया की मुख्य टीम के साथ प्रश्नोत्तर सत्र में हिस्सा लिया। इस मौके पर कम्पनी के एमडी हरीश अग्रवाल ने कहा, ‘‘डीलर्स समिट आयोजित करने का लक्ष्य जेम कंपनी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और मेहनत को सम्मानित करना है। हमें गर्मियों के मौसम के लिए अपने डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर्स की घोषणा करने की खुशी है, जो आने वाले दिनों में हमारे ग्राहकों को उपलब्ध हो जाएंगे।

इस अवसर पर जेम इंडिया हरीश अग्रवाल, राकेश सक्सेना, राहुल शर्मा, रजत गुप्ता, नारायण, विनय बग्गा रजत सेठी और दिलीप टिक्का आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!