बुलंदशहर में हिंसा
बुलंदशहर में हिंसा के दौरान फूंके गये वाहन। फोटो साभार पीटीआई
बुलंदशहर में हिंसा
मारे गये इंस्पेक्टर सुबोध कुमार का फाइल फोटो। साभार पीटीआई

लखनऊ/बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को गोकशी के शक को लेकर हिंसा भड़क गई। तोड़फोड़-हिंसा पर उतारू लोगों ने इसके बाद जमकर उपद्रव किया।

हिंसा की यह घटना स्याना कोतवाली क्षेत्र के चिंगरावठी क्षेत्र में हुई जहां गोवंश मिलने पर लोगों का गुस्‍सा भड़क गया। बड़ी संख्‍या में लोग सड़कों पर आ गए और पथराव शुरू कर दिया। उपद्रव के दौरान लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया। इस दौरान सिर पर पत्थर लगने से स्याना में तैनात पुलिस इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार की मौत हो गई। साथ ही दो अन्य लोग भी घायल बताए जा रहे हैं। हालात पर काबू पाने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है।

आरोप है कि भीड़ में शिमल कुछ अराजकतत्वों ने फायरिंग की। इसी फायरिंग के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध को गोली लगी जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना में एक ग्रामीण को भी गोली लगने की सूचना है। बवाल के बाद पुलिस महानिरीक्षक मेरठ जोन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

error: Content is protected !!