अब जनता नहीं चाहती औरंगज़ेब का शासन : सीएम योगी

लखनऊ। गोरखपुर में लोकसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी की जनता औरंगज़ेब का राज नहीं चाहती है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी आयात किये हैं और जनता ने तय कर लिया है कि उसे औरंगज़ेब का शासन नहीं चाहिए। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी को प्रत्याशी आयात नहीं करना पड़ा है। समाजवादी पार्टी को गोरखपुर में भी और फूलपुर में भी प्रत्याशी आयात करने पड़े. और तब भी जब नहीं बनी तो उन्होंने जबरन साइकिल पर हाथी चढ़ाने का प्रयास किया। तो वो जब साइकिल पर हाथी चढ़ाएंगे तो हाथी साइकिल का बोझ ले पाएगा यह आपको तय करना है।

सीएम योगी ने कहा, ’मैं आज आप सबसे अपील करने के लिए आया हूं कि साइकिल तो पहले ही समाप्त हो चुकी है। प्रदेश की जनता पहले ही तय कर चुकी है कि प्रदेश के अंदर हमें सुशासन चाहिए। प्रदेश के अंदर हमें विकास चाहिए. प्रदेश के अंदर हमें औरंगजेब का शासन नहीं चाहिए।’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन आज चार जनसभाएं की। मूर्तियों को तोड़े जाने के मुद्दे पर योगी ने कहा कि किसी की भावनाओं को आहत करने का अधिकार किसी भी व्यक्ति को नहीं है। राज्य में किसी को भी शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कैम्पियरगंज के रामचौरा में अपनी पहली सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा-बसपा का गठबंधन स्वार्थ के लिए किया गया है और दोनों ही दलों ने गरीब जनता को लूटा है। हमारी सरकार ने दस महीने में विकास के कई कार्य किये, जो सपा-बसपा की सरकारें 15 साल में नहीं कर सकीं।’’

विकास विरोधी है सपा-बसपा गठबंधन

पिपराइच के जंगल धूसर में एक अन्य सभा में उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन को दोनों दलों की हताशा बताया जिन्हें खुद पर ही भरोसा नहीं है तो वे प्रदेश की 22 करोड़ जनता का भरोसा कैसे जीत पाएंगे। यह गठबंधन विकास विरोधी है और यह भ्रष्टाचार, अराजकता एवं विभाजनकारी राजनीति को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा की सरकारों के समय गुंडाराज, अराजकता और भ्रष्टाचार था। माताएं बहनें सुरक्षित नहीं थीं। किसान और कारोबारी असुरक्षित थे।

गरीबों की शत्रु है सपा

योगी ने कहा,‘‘ सपा गरीबों की शत्रु है। उसके शासनकाल में किसी गरीब को एक भी घर नहीं मिला जबकि हमारी बीजेपी सरकार ने मात्र दस महीने में 11 लाख 22 हजार आवास, 35 लाख राशन कार्ड और 25 लाख मुफ्त बिजली कनेक्शन मुहैया कराये।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हमने गोरखपुर के लिए कई परियोजनाओं की घोषणा की है। अगर आप (मतदाता) चाहते हैं कि ये परियोजनाएं जमीनी स्तर पर भलीभांति कार्यान्वित हों तो सही उम्मीदवार का चयन करें। आपने विपिन सिंह के रूप में सही विधायक का चयन किया। अब उपेन्द्र शुक्ल के रूप में संसद के लिए सही प्रतिनिधि का चुनाव करें।’’

मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘ पहले निवेशक राज्य में आने से घबराते थे क्योंकि पूर्व की सरकारों ने राज्य की छवि खराब कर रखी थी लेकिन अब हमने हालात सुधारे हैं और ‘‘इन्वेस्टर्स समिट’’ से यह साफ नजर आया।’’ योगी ने फूलपुर और गोरखपुर दोनों ही सीटों पर बीजेपी की जीत का विश्वास व्यक्त किया।

आपको बता दें कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के बेहद प्रतिष्ठापूर्ण उपचुनाव के लिये मैदान में उतरे राजनीतिक दलों के जोरदार प्रचार अभियान का शोर शुक्रवार शाम पांच बजे थम गया। प्रमुख दावेदार पार्टियों के क्षत्रपों की अगुआई में चलाये गये प्रचार अभियान में मतदाताओं को लुभाने के लिये स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय मुद्दे तक उठाये गये।

भाषा/Zee से साभार
bareillylive

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

7 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

7 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

1 week ago