रावल गंगोत्री

बरेली : गंगोत्री धाम के मुख्य रावल शिव प्रकाश का गुरुवार को बरेली पहुंचने पर स्वागत-अभिनंदन किया गया। वह गंगोत्री से जल कलश लेकर काठमांडू जाते समय कुछ देर के लिए यहां रुके थे।

गंगोत्री धाम के मुख्य रावल धाम के कपाट बंद होने के बाद परंपरा के अनुसार गंगोत्री का जल चढाने के लिए काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर जाते हैं। इसी के अनुरूप वह इस बार भी गंगोत्री का जल कलश लेकर सड़क मार्ग से काठमांडू के लिए निकले हैं। इस यात्रा के दौरान वह आज गुरुवार को वह कुछ देर के लिए सुशील मित्तल के निवास पर रुके। इस अवसर पर नगर विधायक डॉ अरुण कुमार, पूर्व भाजपा पार्षद गुलशन आनंद आदि ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्हें निर्भय सक्सेना की पुस्तक ‘कलम बरेली की’  भेंट की गयी। कुछ देर विश्राम करने के बाद मुख्य रावल लखनऊ के लिए रवाना हो गए जहां वह रात्री विश्राम करेंगे।

error: Content is protected !!