nutriworld उधमसिंह नगर। हैल्थ एण्ड वेलनेस इण्डस्ट्री में तेजी से उभर रही कम्पनी Nutrworld (न्यूट्रिवर्ल्ड) ने एक समारोह आयोजित कर अपने दो और प्रोडक्ट कृषकों के लिए उन्नत जैविक खाद ‘साडा वीर 4जी’ और डायबिटीज के मरीजों के लिए ‘डायबोरस’ लॉन्च किये हैं। यह प्रोडक्ट लॉचिंग जिम कॉर्बेट के रिसॉर्ट में एक समारोह आयोजित कर की गयी। इस अवसर पर कम्पनी ने अपने स्टार डिस्ट्रीब्यूटर्स को सम्मानित भी किया। उन्हें कम्पनी के चेयरमैन पंकज गंगवार ने स्मृति चिन्ह प्रदान किये।

वरदान साबित होगा ‘डायबोरस’ : पंकज

इस अवसर पर चेयरमैन पंकज गंगवार ने कहा कि भारत में मधुमेह के रोगियों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। एलोपैथी में डायबिटीज का सम्पूर्ण इलाज नहीं है, दवाओं से केवल इसे कण्ट्रोल किया जा सकता है। डायबिटीज के निदान के रूप में न्यूट्रिवर्ल्ड ने ‘डायबोरस’ नाम से एक प्रोडक्ट पेश किया है जो डायबिटीज के रोगियों के लिए वरदान साबित होगा। इसमें आयुर्वेद में वर्णित अनेक फलों, वनस्पतियों एवं जड़ी बूटियों के विशेष अनुपात में मिश्रण का सत निकाला गया है। यह शरीर से मधुमेह को पूरी तरह खत्म करने में सहायक होगा।

nutriworld

पंकज ने बताया कि दूसरा प्रोडक्ट कम्पनी का बम्पर बिकने वाली जैविक खाद ‘साडा वीर’ का एडवान्स वर्जन यानि अधिक उन्नत संस्करण ‘साडावीर 4जी’ के नाम से निकाला गया है। यह खेतों में डालने से फसल न केवल अधिक होती है बल्कि अधिक गुणवत्ता वाली होती है। यह प्रदेश के अनेक जिलों में किसानों द्वारा निरन्तर प्रयोग की जा रही है।

स्टार वितरकों को किया सम्मानित

कम्पनी के निदेशक देवदत्त ने प्राचीन काल से ही कहावत है कि पहला सुख निरोगी काया। शरीर को निरोगी रहने के लिए अच्छा खानपान बेहद जरूरी है। इसके लिए कम्पनी भोजन में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए बेहद किफायती दामों में लोगों को इन पोषक तत्वों को टैबलेट, कैप्सूल और जूस के रूप में उपलब्ध कराती है।

इस अवसर पर कम्पनी के अनेक वितरकों ने एक हजार से ज्यादा डायबाक्योर कैन और सैकड़ों कुन्तल साडावीर का आर्डर भी बुक कराया। इसी मौके पर कम्पनी ने अपने स्टार वितरकों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर कम्पनी के विभिन्न प्रदेशों एवं जिलों से आये सवा सौ से ज्यादा वितरक, कम्पनी के निदेशक और कर्मचारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!