model poonam pandeyनई दिल्‍ली । मॉडल पूनम पांडे के ‘हॉट एंड सेक्‍सी’ योगा ने इंटरनेट पर धमाल मचाकर रख दिया। अब तक करीब 43 लाख लोगों ने यू-ट्यूब पर ‘हॉट एंड सेक्‍सी’ योगा वीडियो को देखा है। पूनम पांडे ने यह वीडियो योग दिवस से दो दिन पहले जारी किया था।

बीते जून में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर चारों तरफ दिखे क्रेज के बीच पूनम पांडे भी इसमें शामिल हो गईं थीं, कई सेलेब्रिटी योगा को लेकर इस मौके पर खुद को बेहतर तरीके से प्रेजेंट कर रहे थे। ऐसे में पूनम पांडे ने भी योगा करते हुए एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वे अपने स्टाइल में योग करती नजर आईं।

पूनम ने बताया कि योगा के उनके आसन बिल्कुल ही अलग हैं। इस वीडियो में ‘पूनम ब्रेस्ट और हिप’ आसन करती दिख रही हैं। पूनम पांडे इस वीडियो में कह रही हैं कि उनके जैसा योग कीजिए और फिट रहिए। पूनम के इस वीडियो की दीवानगी इस कदर छाई कि उनके एक फैन ने यहां तक लिख दिया, ‘मुझे योग करना पसंद नहीं लेकिन आज से आपकी वीडियो देखने के बाद मैं योग करना शुरू कर दूंगा।

यह कोई पहली बार नहीं है जब पूनम पांडे ने योग पर वीडियो का फोटो जारी किया हो।  पूनम पांडे साल 2011 में उस वक्‍त अपने एक बयान से काफी सुर्खियों में आई थीं। पूनम पांडे ने कहा था कि टीम इंडिया के जीतने पर वह खिलाड़ियों के सामने न्यूड हो जाएंगी।

एजेन्सी

 

By vandna

error: Content is protected !!