हेमा मालिनी ने सराय आजमाबाद क्षेत्र स्थित एक गैस एजेंसी पर 175 में से 5 महिलाओं को प्रतीक स्वरूप अपने हाथों से गैस कनेक्शन के प्रपत्र सौंपे। गौरतलब है कि जनपद के बीस गांवों की डेढ़ हजार से ज्यादा महिलाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में एक दिन में कार्यक्रम आयोजित कर गैस कनेक्शन वितरित किए गए।
हेमा मालिनी ने देश में कठुआ, उन्नाव जैसी दुष्कर्म की घटनाओं को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। इस प्रकार की घटनाओं से देश का नाम खराब हो रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दुष्कर्म की घटनाएं पहले भी होती रही होंगी, मालूम नहीं लेकिन आजकल इनकी पब्लिसिटी ज्यादा हो रही है।
हेमा मालिनी ने कहा, ‘‘लेकिन इनके ऊपर जरूर ध्यान दिया जाएगा। ऐसा कोई भी हादसा नहीं होना चाहिए. इससे देश का नाम खराब हो रहा है। ’’ उन्होंने ऐसी घटनाओं की कारगर रोकथाम के लिए अभिभावकों को सलाह दी, ‘‘मां-बाप को भी बच्चियों का ध्यान रखना चाहिए. उनको हिफाजत देना बहुत जरूरी है। ’’
वह यहां डैम्पीयर नगर में स्थित भगत सिहं पार्क में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ‘स्कूल चलो’ अभियान में स्कूली बच्चों की रैली को हरी झण्डी दिखाने के लिए पहुंची थीं। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं होना चाहिए कि उनको (बच्चों को) इधर-उधर कहीं भी छोड़ दें। उनकी सुरक्षा को लेकर सभी को गंभीर रहना चाहिए। इसके साथ ही इसका प्रचार-प्रसार होते रहना चाहिए कि ऐसी घटनाएं नहीं हों। ’’
साभार भाषा
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…
Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…