नई दिल्ली/वाराणसी। वाराणसी में घर के बाहर सो रहे एक बाप-बेटे को बम से उड़ाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार (28 अगस्त) को देर रात हुए इस घटना में बाप-बेटे दोनों की ही मौत हो गई है। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। घटना चौबेपुर थानाक्षेत्र की है। घटना पर पहुंची पुलिस के मुताबिक, आईईडी (इम्प्रोइस एक्सक्लूसिव डिवाईस) का उपयोग कर किसी एक्सपर्ट ने इस घटना का अंजाम दिया है। इसमें आईईडी को बैटरी से चार्ज कर इसको ब्लास्ट किया गया, जिसमें दो लोगों की मौत हुई है। पुलिस इस घटना को आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है।
वहीं, घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने रास्ता जाम करके प्रदर्शन किया। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी लोगों को समझाने की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक, चौबेपुर थाना क्षेत्र के पचराव गांव के रहने वाले लालजी पटेल पहलवान थे और उनका बेटा अजय घर से ही कुछ दूर पर खली भूसी की दुकान चलाता था।
बताया जा रहा है कि मंगलवार रात के वक्त पिता-पुत्र दोनों दुकान के बाहर चारपाई डाल कर सो गए थे। . अचानक से तेज धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण नींद से उठे, लेकिन कुछ समझ में न आने पर सभी वापस घरों में चले गए।
सुबह जब रोशनी हुई तो पता चला कि दुकान के बाहर सो रहे दो युवक मृत पड़े हुए थे। एसएसपी वाराणसी आनंद कुलकर्णी का कहना है कि प्रथम दृष्टया आईईडी ब्लास्ट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।