इफको आंवला को मिला ‘‘राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण‘‘ पुरस्कार। आंवला (बरेली)। केन्द्र सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन ऊर्जा क्षमता ब्यूरो ने उर्वरक क्षेत्र में इफको आंवला -2 इकाई को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार -2017 से सम्मानित किया है। उसे द्वितीय पुरस्कार दिया गया है। यह पुरस्कार नई दिल्ली में आयोजित समारोह में ऊर्जा मंत्री राज कुमार सिंह से इफको आंवला यूनिट के वरिष्ठ महाप्रबंधक जी के गौतम ने प्राप्त किया।

यह पुरस्कार हमारे लिए गौरव की बात : गौतम

बता दें कि इफको विश्व की सर्वाधिक उत्पादन व वितरण करने वाली सहकारी संस्था है। इस अवसर पर आँवला यूनिट के वरिष्ठ महाप्रबन्धक श्री गौतम ने कहा कि इफको ने सदैव उर्जा संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए न्यूनतम उर्जा की खपत कर उर्वरक उत्पादन में नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। ये उर्जा संरक्षण के किसी भी अन्तराष्ट्रीय मापदंड की तुलना में अग्रणी है।

श्री गौतम ने कहा कि उर्जा संरक्षण परियोजना से उत्पादन क्षमता, उर्जा की बचत, सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण समेत कई क्षेत्रों इफको की आँवला इकाई लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। इस पुरस्कार को प्राप्त करना हमारे लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर विद्युत मंत्रालय के सचिव ए के भल्ला, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!