बरेली। भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) बरेली जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के परिजनों के लिए 60 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगा। 60 लाख रुपये का बैंक ड्राफ्ट राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को सौंपा जाएगा।

आईएमए बरेली के अध्यक्ष डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले की वीभत्स्ता को देखते हुए अगले दिन ही यह फैसला लिया था। इसके लिए तत्काल ही बरेली के चिकित्सकों को बता भी दिया गया था। डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि अब तक 40 लाख रुपये एकत्र भी हो चुके हैं। शेष भी कुछ ही दिनों में एकत्र हो जाएंगे। इसके बाद राष्ट्रपति महोदय से समय मांगकर मिला जाएगा।

बता दें कि बीती 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गये थे।

डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि शहीदों के परिवारों का त्याग और बलिदान किसी भी आर्थिक सहायता से बहुत ऊपर होता है। लेकिन यदि शहीदों के परिवारों को समय से अधिक आर्थिक सहायता मिल जाए तो उनके बच्चों की शिक्षा और अन्य आवश्यकताएं समय से पूरी हो सकती हैं। कहा कि पूरे देश ने टीवी चैनलों के माध्यम से शहीदों के परिवारों की स्थिति देखी है। उसको महसूस किया है।

बताया कि आईएमए ने कारगिल युद्ध के समय भी एक कार्यक्रम करके शहीदों और उनके परिवारों के सम्मान का हरसंभव प्रयास किया था।

error: Content is protected !!