BareillyLive, आंवला, कोरोना से जंग, corona virus,covid19,

ringging bell freedom 251नई  दिल्ली। नोएडा स्थित स्मार्टफोन कंपनी रिंगिंग बेल्स आज (गुरुवार ) भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया।पीएम मोदी के मेक इन इंडिया से प्रभावित होकर रिं‍गिंग बेल नाम की कंपनी एक स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है।  फोन को केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर लॉन्‍च किया है।   इस स्मार्टफोन की कीमत 251 रुपये है। इस फोन के लॉन्च होने से हर भारतीय के हाथ में अब स्मार्टफोन आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। स्मार्टफोन फ्रीडम-251 के लिए बुकिंग आज  सुबह 6 बजे से शुरू हो चुकी है।

251रुपये में मिलने वाले 3जी स्मार्टफोन फ्रीडम में  4 इंच का डिसप्ले, क्वालकॉम 1.3 गीगाहट्र्ज कोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम है। एंड्रायड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस स्मार्टफोन में 8जीबी के स्टोरेज की सुविधा है जिसे 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इसके अलावा, इसमें 3.2 मेगापिक्सल का रीयर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। साथ ही इसमें 1450एमएएच की बैटरी है।एंड्रायड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप आधारित इस फोन में वूमेन सेफ्टी, स्वच्छ भारत, ​फिशनमैन, फारमर, मेडिकल, व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब जैसे कुछ एप भी प्रीलोडेड हैं।

अभी आर्डर करने के लिए यहाँ क्लिक करे।

ajmera BL 2016-17

 

By vandna

error: Content is protected !!