bareilly news, aonla news, bareilly, आंवला, बरेली, आशा बहुओं और आंगनबाड़ी

शरद सक्सेना, आंवला (बरेली)। प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने शनिवार को बताया कि जब से वह मंत्री बने हैं, केवल एक बाल्टी पानी से नहाते हैं। यह बात उन्होंने जनता से पानी बचाने की अपील करते हुए कही, लेकिन आंवला में चर्चा का विषय बन गयी। धर्मपाल सिंह शनिवार को आंवला में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नव युगलों को आशीर्वाद देने पहुंचे थे।

यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब तक के इतिहास से सबसे ऐतिहासिक बजट योगी सरकार ने इस बार पेश किया है। इसकी विशेषत यह है कि प्रत्येक विभाग को इस बार 12 प्रतिशत अतिरिक्त बजट दिया गया है। यह स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, शहरी-ग्रामीण स्वास्थ्य, पेयजल, आवास व्यवस्था सहित सर्वागींण विकास का बजट है। अब तक की सरकारों से यह विशेष बजट है। आंवला में सरकारी राजकीय नलकूपों को इस बजट में विशेष स्थान दिया गया है। हमारे प्रदेश में जो नहरें गड्ढे के रूप में थीं उनको खुदवाकर सिंचाई के योग्य बनाने का कार्य किया जा रहा है।

आंवला क्षेत्र से होकर गुजरने वाली अरिल नदी के जीर्णोद्धार के सवाल पर सिंचाई मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में कोई न कोई नदी है। ऐसे में हमने इस बजट में 8 प्रमुख नदियों आंवला की अरिल, बदांयू की सोत नदी, प्रतापगढ़ की सही नदी, गोमती, तमसा, मनोरमा, आभी और वरूणा नदी को प्रथम चरण में पुनर्जीवित करने का प्रावधान किया है।

अब प्रदेश में सुरक्षा का वातावरण

पिछली सरकारों ने ऐसा वातावरण बना रखा था कि अभी तक उद्यमी प्रदेश में नहीं आते थे। अब उद्योगपति प्रदेश का रुख कर रहे हैं। पिछले दिनों हुए इन्वेस्टर सम्मिट में वे उद्योग लगाने हेतु तैयार हो रहे हैं। इसलिए कि उनको अब प्रदेश में सुरक्षा का वातावरण मिलता दिखाई दे रहा है। हमारी केन्द्र व प्रदेश की सरकारें रोडवेज, रेलवेज व एयरवेज को विकसित करने का प्रयास कर रहीं हैं। जिससे उद्योगों को बढ़ावा मिल सके। आंवला व बरेली में भी उद्योग लगें जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिल सके।

इस बजट में पहली बार पूर्व से पश्चिम को जोड़ने का कार्य किया गया है। मेरठ ये प्रयागराज तक हाइवे बनाना इसी को दर्शाता है। इससे पूर्व से लेकर पष्चिम तक का विकास होगा।

पानी बचाने की अपील

सिंचाई मंत्री ने कहा कि भूगर्भीय जल निरन्तर नीचे गिरता जा रहा है। इसलिए हम सभी को पानी बचाने का काम करना होगा। वर्षा के जल को संचित करना होगा। उन्होंने कहा कि पहले वह दो बाल्टी पानी से स्नान करते थे परन्तु जब से सिंचाईमंत्री बने हैं तब से मात्र एक ही वाल्टी पानी से स्नान करते हैं ताकि जल बचाया जा सके।

आंवला में बनेगा रोडवेज बस स्टैंड

सिंचाईमंत्री ने कहा कि अपने वायदे के मुताबिक सरकार शीघ्र ही आंवला में रोडवेज बस स्टैंण्ड का निर्माण कराएगी। परन्तु आवंला में डिपो नहीं बन सकेगा।

error: Content is protected !!