प्रसंगवश : …तो क्या वास्तव में केवल यादवों के नेता हैं अखिलेश?

विशाल गुप्ता, बरेली। इलाहाबाद के फाफामऊ में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भाजपा पर बरस रहे थे। उन्होंने भाजपा कई आरोपों के जवाब में सवाल दागे? लेकिन उनकी अपनी फेसबुक आईडी उन पर लगे आरोपों को सही सही साबित करती प्रतीत होती है। बड़ा सवाल ये कि क्या वास्तव में सिर्फ यादवों के ही नेता है अखिलेश।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की सरकार होती है, तो हर महत्वपूर्ण पदों पर, विकास प्राधिकरणों, पुलिस कप्तान, थाना प्रभारी या अन्य सरकारी विभागों के अधिकांश महत्वपूर्ण पदों पर यकायक यादवों की तैनाती हो जाती है। इससे विपक्षी कहने लगते हैं कि यह सरकार समाजवादी नहीं परिवारवादी और यादववादी है। कई बार मुस्लिमपरस्त होने के आरोप भी सपा सरकार को झेलने पड़ते हैं।

इसी यादव वादी होने के आरोप में शुक्रवार को अखिलेश यादव ने कहा कि “प्रधानमंत्री कहते थे कि उत्तर प्रदेश के थानों को यादव चला रहे हैं। जाति के आधार पर वे ऐसा कहते थे। किसी पुलिस अधिकारी के नाम के आगे यादव लिखा होता तो वे कहते कि रिश्तेदार है उनका। हम भी पूछना चाहते हैं कि अगर यादव-यादव रिश्तेदार है तो पैसे ले जाने वाला रिश्तेदार किसका है। उन्होंने यह सवाल पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी से किया?

इस सवाल के इतर यदि अखिलेश यादव अपनी फेसबुक आईडी पर खुद के द्वारा लगायी गयी प्रोफाइल फोटो देख लेते तो शायद सवाल पूछना भूल जाते?

फेसबुक आईडी की प्रोफाइल में लगा है ये कार्टून

फेसबुक पर अखिलेश यादव को सर्च करने पर कई आईडी आती हैं। इनमें से एक आईडी के कवर फोटो में अखिलेश यादव का साइकिल चलाते हुए कार्टून लगा है। वहीं प्रोफाइल पिक्चर में अखिलेश का एक कार्टून लगा है जिसके पीछे बैकग्राउण्ड में सिर्फ यादव-यादव (yadav) लिखा है। ऐसे में सवाल फिर आ जाता है कि क्या अखिलेश यादव केवल और केवल यादवों के ही नेता हैं?

अखिलेश ने जनसभा में यह भी कहा कि बड़े ही करीने से खुद को बैकवर्ड क्लास के लीडर के रूप में और विकासवादी सोच को भी पेश करने का काम किया। लेकिन क्या केवल यादव जाति ही पिछड़ी जाति है। ओबीसी यानि अन्य पिछड़ा वर्ग की अन्य दो दर्जन से ज्यादा जातियां क्या पिछड़ी नहीं रहीं।

हर बात पर बयानों को तोड़मरोड़ कर पेश करने वाली बात कहकर अखिलेश और उनके समर्थक इस फेसबुक आईडी को नकार भी सकते हैं। लेकिन ऐसे में सवाल ये भी कि क्या कोई मुख्यमंत्री या निवर्तमान मुख्यमंत्री और एक बड़ी पार्टी के मुखिया के नाम से सोशल मीडिया पर आईडी बनाकर एक्टिव रह सकता है?

क्या सोच बदल पाएंगे अखिलेश

2012 में जब अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया गया था तो जनता को उम्मीद थी कि विदेश में पढ़े अखिलेश यादव की सोच उनके पिता और चाचा के मुकाबले कुछ प्रगतिवादी होगी। शुरू में यह संकेत मिले भी लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया अखिलेश भी यादव-मुस्लिम के समीकरणों में पूरी तरह उलझ गये। अब उनकी फेसबुक आईडी पर लगी प्रोफाइल पिक्चर ने उनकी इस जातिवादी संकीर्ण सोच को पूरी तरह उजागर कर दिया है। हालांकि जनता इस यादववाद से प्रताड़ित हो चुकी थी और उसने 2017 में सत्ता भाजपा को सौंपकर समझाने का प्रयास किया। इसके बावजूद अखिलेश अपनी सोच बदलने को तैयार नहीं प्रतीत होते। यही हाल रहा तो आने वाले दशक में प्रधानमंत्री पद का दावेदार होने का सपना देखने वाले एक युवा नेता को जनता एक जातिगत संगठन का नेता का ही स्थायी ठप्पा लगा देगी।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago