News

कोरोना टीकाकरण के बाद भी मास्क पहनना जरूरी, अगले द माह अहम : केंद्र सरकार

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद खुद को पूरी तरह सुरक्षित मान रहे व मास्क पहनने में लापरवाही बरतने वालों के लिए यह काम की खबर है। केंद्र सरकार ने गुरुवार को साफ तौर पर कहा कि कोरोना का टीका लगने के बावजूद मास्क लगाते रहना जरूरी है क्योंकि वैक्सीन कोरोना से लड़ने में सहायता करती है, संक्रमण से बचाव की गारंटी नहीं देती। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेताया कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं है। आने वाले कई त्योहारों की वजह से सितंबर और अक्टूबर के महीने महामारी प्रबंधन को लेकर बेहद महत्वपूर्ण हैं।

आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, “वैक्सीन बीमारी को कम करने के लिए है, नाकि यह बीमारी से बचाव है, इसलिए टीकाकरण के बाद भी मास्क का इस्तेमाल करते रहना बहुत अहम है।”

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कोरोना प्रबंधन के लिए सितंबर और अक्टूबर के महीने बेहद अहम होंगे। त्योहारों को कोरोना नियमों का पालन करते हुए मनाया जाए। साथ ही कहा कि देश में अभी भी कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है। उन्होंने  कहा, ”हम अभी भी अपने देश में कोविड-19 के दूसरे उछाल के बीच में हैं। दूसरी लहर अभी भी खत्म नहीं हुई है। इसलिए हमें सभी जरूरी सवाधानियां बरतनी हैं, खासकर इस अनुभव को ध्यान में रखकर कि हर त्योहार के बाद संक्रमण में तेजी आई है।”

राजेश भूषण ने आगे कहा, ”आने वाले महीनों सितंबर और अक्टूबर हमारे लिए अहम होंगे, क्योंकि हम कुछ त्योहार मनाने जा रहे हैं। इसलिए हमें त्योहार कोविड-उपयुक्त व्यवहार के साथ मनाना होगा।” उन्होंने कहा कि हमने दो कोरोना लहर देखी है, पिछले साल और अभी। आज 46,164 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 58% केस केरल से है। देश में 41 जिले ऐसे है जहां से 100 से ज्यादा केस आ रहे हैं।  चार राज्य ऐसे हैं जहां 10 हज़ार से 1 लाख एक्टिव केस हैं। 31 राज्य ऐसे हैं जहां 10 हज़ार से कम केस हैं। केरल में कुल एक्टिव केस का 51.9%, महाराष्ट्र में 16.01%, कर्नाटक में 5.8% और तमिलनाडु में 5.5% है। 41 जिलों में वीकली पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा है।

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

12 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

12 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

14 hours ago