#Khanqah-e-Niyazia,BareillyLive, #खानक़ाह-ए-नियाज़िया, मन्नतों के चिराग,#जश्न-ए-चिरागा ,#Jashn-e-chiraga,????????????????????????????????????

BareillyLive, अन्सफ शम्सी। नाथ नगरी के नाम से मशहूर बरेली में खानकाह-ए- नियाजिया (Khanqah-e-Niyazia), एक ऐसी जगह है जहां हिन्दू और मुसलमान दोनों ही सजदा करते हैं। सूफी संगीत के माध्यम से दुनिया को शान्ति का पैगाम देने वाली ये दरगाह बरेली की शान है। इस खानकाह की स्थापना हजरत शाह नियाज़ अहमद ने की थी। इस खानकाह में लोंगो का सिर्फ एक मजहब है, इंसानियत।

यहाँ साल में एक बार मन्नतों के चिराग रोशन किये जाते हैं। इस पर्व को जश्न-ए-चिरागा (Jashn-e-chiraga) के नाम से जाना जाता है। कहते हैं कि इस जश्न-ए-चिरागां के अवसर पर खानकाह पर मांगी गई मन्नत एक साल के भीतर पूरी हो जाती है।

खानकाह-ए-नियाजिया के प्रबंधक शब्बू मियां के अनुसार यहाँ ये सिलसिला 300 से अधिक वर्षो से चल रहा है। खानकाह के बुजुर्ग हजरत शाह नियाज अहमद को गौस पाक ने बिशारत दी। कहा कि अगर खानकाह में 17वीं रबीउल दिन कोई अपना चिराग रोशन करेगा तो उसकी हर जायज मुराद एक साल के भीतर जरूर पूरी होगी। तभी से ये सिलसिला लगातार चल रहा है। मुराद पूरी होने के बाद लोग यहाँ पर अगले साल एक चांदी का और 11 मिट्टी के चिराग रोशन करते हैं।

Photo: Ansaf @BareillyLive

खानकाह-ए-नियाज़िया के सम्बन्ध में खास बातें-

  • ख़ानकाहे नियाज़िया (Khanqah-e-Niyazia), हज़रत शाह नियाज़ अहमद के सिलसिले से वजूद में आयी।
  • ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर भी इस खानकाह में मुरीदों का हुजूम उमड़ता है। क्योंकि यहां ख्वाजा गरीब नवाज़ के रूहानी जानशीन हज़रत शाह नियाज़ बे नियाज़ की दरगाह भी है। खानकाह में हर साल सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में तिलावते कुरान के साथ लोगों देश में अमन और चैन की दुआएं मांगी जाती है।
  • जश्न ए चिरागा में शामिल होने के लिए हिन्दू-मुस्लिम सभी धर्मों के लोग बड़ी संख्या में खानकाह में आते हैं। साथ ही मन्नतों के चिराग रोशन करते हैं। जश्न ए चिरागा में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने के साथ ही विदेशों से भी लोग आते हैं।
  • खानकाह -ए-नियाजिया के प्रबंधक मानते हैं कि खानकाह की स्थापना भाईचारा और सुफियिज्म को बढावा देने के लिए की गयी थी। सूफी संगीत से जुड़े तमाम नामचीन फनकार हर साल यहाँ हाजिरी लगाने पहुंचते हैं।
error: Content is protected !!