News

ला नीना ने याद दिला दी नानी

– ठिठुर गया जनमानस, माघ में जमकर बरस रहे मेघ

– रही सही कसर पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता ने कर दी पूरी

– पकिस्तान से लेकर भारत तक फैली बादलों की चादर, दिन में छाया अंधेरा

अखिलेश सक्सेना, बरेली : पश्चिमी विक्षोभ और प्रशांत महासागर में ला नीना के प्रभाव ने उत्तर पश्चिम भारत में लोगों को नानी याद दिला दी है। जनमानस ठंड से बुरी तरह ठिठुर गया है। बाकी कसर माघ के महीने में मेघ की तेज बौछारों ने पूरी कर दी है। मौसम की पल-पल कुंडली खंगालने वालों ने अभी दो-चार दिन और ऐसे ही हालात बने रहने का अनुमान जताया है।

उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड का अधिकतर हिस्सा पिछले कई दिनों से शीतलहर की चपेट में है। पहड़ों पर बर्फ और मैदानी हिस्सों में बर्फीली हवाओं ने जनजीवन संकट में डाल दिया है। शनिवार को दोपहर बाद शीतल हवा के बीच जब सूर्यदेव झांके तो कुछ राहत महसूस हुई लेकिन शाम होते-होते लोग ठिठुरने लगे। रात में घने बादल छा गये और रविवार को सवेरा होते ही पानी की तेज बौछारें पड़ने लगीं। कभी हल्की तो कभी तेज बारिश का यह सिलसिला दिनभर चलता रहा। अपरान्ह करीब तीन बजे के बाद तो एकाएक अंधेरा छा गया।

जानिये मौसम की बदमिजाजी की वजह

गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वरिष्ठ मौसम विग्यानी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि ठंड और बारिश की मुख्य वजह ला नीना है। जब समुद्री सतह का तापमान सामान्य से नीचे होता है तो इस स्थिति को ला नीना कहते हैं। समुद्र में ला नीना के संक्रमण की वजह से भारी ठंड और बारिश के आसार बढ़ जाते हैं। उन्होंने बताया कि पहाड़ों पर भारी हिमापात के कारण वायु के उच्च दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। बर्फीली हवाएं निम्न दबाव वाले मैदानी हिस्सों को ठंडा कर रही हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि की खबरें है। मौसम का यह मिजाज अभी तीन से चार दिन और बने रहने की संभावना है। पहाड़ों पर लगातार हिमपात की वजह से तापमान लगातार नीचे आ रहा है। इस वजह से उत्तर-पश्चिम भारत में शीत का प्रकोप बना हुआ है। आसमान से बादल हटने का नाम नहीं ले रहे।


गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वरिष्ठ मौसम विग्यानी डॉ आरके सिंह।

बादल और कोहरा भी बढ़ा रहे सर्दी

राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के मौसम विग्यानी आरके जेनीमनी के अनुसार गंगा के तराई वाले क्षेत्रों में कहीं घने तो कहीं आंशिक रूप से छाए बादलों के कारण कोहरे जैसी स्थिति से तापमान गिर रहा है। बादल 1700 किलोमीटर तक छाए हुए हैं जिनका रुख पाकिस्तान से भारत के बिहार की ओर है। उन्होंने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के उत्तरी क्षेत्रों में अभी बारिश की संभावना बनी हुई है जिससे ठंड बढ़ सकती है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तरी मध्यप्रदेश, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में घना कोहरा छाया रह सकता है।

फसलों के लिए भारी नुकसानदायक

गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वरिष्ठ मौसम विग्यानी डॉ आरके सिंह ने बताया कि बारिश और ओलावृष्टि की वजह से सभी फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। आलू, मटर आदि सब्जियों में झुलसा और गेहूं आदि सिंचित फसलों में पत्ते पीले पड़ने की बीमारी हो सकती है। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि वे फसलों में पानी का जमाव न होने दें। जहां पानी भरा हो उसे बाहर का रास्ता दिखा दें, अन्यथा फसल सड़ने की आशंका पैदा हो सकती है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago