नई दिल्ली। लेनवो ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन वाइब एक्स3 लॉन्च कर दिया है। 19,999 रुपए का यह हैंडसेट अमेजन इंडिया की वेबसाइट परमिलेगा।
यह हैंडसेट कर्व डिजाइन का है, लिहाजा एक हाथ से चलाने में सुविधा होगी। इसके कैमरे से 4के वीडियो की रिकॉर्डिंग हो सकती है। बाजार में इसका मुकाबला यू के यूटोपिया से होगा।
लेनेवो वाइब एक्स3 स्मार्टफोन को पिछले साल नवंबर महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। इस दौरान कंपनी ने अपने वाइब एक्स3 फोन का ‘यूथ’ वेरिएंट भी पेश किया था जिसे फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया गया है।
लेनेवो वाइब एक्स3 में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले स्क्रीन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है।
हैंडसेट में रियर पैनल पर प्राइमरी कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह हाइब्रिड डुअल-सिम स्लॉट के साथ आता है, यानी माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करने पर यूज़र सिर्फ एक ही सिम कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।
खास फीचर्स
- स्क्रीन :- 5.5 इंच
- बैटरीः- 35 एमएएच
- ऑपरेटिंग सिस्टमः- एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप
- प्रोसेसरः- स्नैपड्रेगन 808 हेक्साकोर
- रैमः- 3जीबी
- मेमोरीः- 32 जीबी
- कैमराः- 21 एमपी रियर, 8 एमपी फ्रंट