मेरठ, 13 फरवरी। उत्तर प्रदेश के मेरठ मेडिकल कॉलेज में सीनियर डॉक्टर की लापरवाही से जूनियर डॉक्टर की मौत हो गई। जिसके बाद जूनियर डाक्टरों ने अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में तोड़फोड़ भी की। इस दौरान जूनियर और सीनियर डॉक्टरों के बीच आपस में मारपीट भी हुई। हालांकि पुलिस का कहना है कि उसे इस तरह के हंगामें और मारपीट की घटना की कोई जानकारी नहीं है।
शुक्रवार रात मेरठ मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में भर्ती एक जूनियर डॉक्टर की मौत हो जाने पर साथी जूनियर डॉक्टरों ने सीनियर डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और। मेडिकल कॉलेज सूत्रों के अनुसार डॉ. संजीत (32) एमबीबीएस करने के बाद मेरठ के मेडिकल कॉलेज में बतौर जूनियर डॉक्टर इंटर्रशिप कर रहे थे। वे कुछ दिन से पेट दर्द की बामारी से परेशान थे। उन्होंने कॉलेज में चिकित्सकों के परामर्श के बाद एक्सरे भी कराया था।
शुक्रवार को पेट में बहुत तेज दर्द की शिकायत को लेकर डॉ. संजीत मेडिकल कॉलेज के गैस्ट्रोएंट्रोलोजिस्ट को दिखाने गये लेकिन यहां करीब एक घंटे इंतजार करने के बाद भी जब उनका नम्बर नही आया तो वह दूसरे डाक्टर के पास गये जिसने मामूली बीमारी बता कर उन्हें वापस कर दिया। लौटने पर जब उनका दर्द असहनीय हो गया तो उन्हें इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। जहां उनकी करीब एक घंटे बाद ही मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू में किया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के.के. गुप्ता ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। जांच में यदि कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी डीके दूबे ने बातचीत में कहा कि मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने सीनियर डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बहरहाल, इस संबंध में अभी तक पुलिस के पास किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नही आई है।