Categories: NewsU.P. News

मेनका गाँधी पर वनकर्मी की पिटाई का आरोप

राज्यमंत्री रियाज बोले हाथ चलाना निन्दनीय

पीलीभीत। कैवनेट मंत्री मेनका संजय गांधी एक बार फिर विवादों में है। उन पर आरोप एक वन कर्मी को पीटने का लगा है। वन कर्मी का आरोप है की मेनका गांधी ने खुद उसकी पिटाई की है जबकि साथ में तैनात पुलिस गार्ड ने डिप्टी रेंजर को पकड़ लिया था। मामला पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला वन रेंज की गढ़ा चेक पोस्ट का है। मामले की जानकारी होने पर उ0प्र0 सरकार के राज्यमंत्री रियाज अहमद ने घटना की निन्दा की है।

पीड़ित वन कर्मी ने राज्यमंत्री रियाज अहमद व डीएम ओ एन सिंह को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मेनका गांधी एक कार्यक्रम में शामिल होने पूरनपुर जा रहीं थीं। उन्हें जंगल के पास कहीं आग दिखाई पड़ गई जिसको देख के कैबिनेट मंत्री आग बबूला हो गईं। वो पास में ही वन विभाग की चेकपोस्ट पर जा पहुँची। चेक पोस्ट पर बैठे डिप्टी रेंजर महेश प्रशाद को जमकर हड़काया, डिप्टी रेंजर महेश प्रसाद यह कहकर कि यह क्षेत्र उनका नहीं है। इसके बाद साथ में तैनात पुलिस कर्मि निकासी मुहर्रिर रूपलाल को पकड़ कर लाने को कहा। आरोप है कि जंगल में कहीं आग लगी न होने की बात कहने पर मेनका गाँधी आक्रोशित हों गई और रूप लाल को तमाचा जड़ दिया। 

घटना से अपमानित रूपलाल आपबीती सुनाने पहले टाईगर रिजर्व दफ्तर पहुँचा फिर जिले में चल रही राईफल शूटिंग प्रतियोगिता में मौजूद जिलाधिकारी और सूबे के मंत्री रियाज अहमद के पास पहुँच गया। जिलाधिकारी ने लिखित शिकायत करने को कहा है वहीं मंत्री रियाज अहमद ने कहा कि किसी भी कर्मचारी पर हाथ चलाना निन्दनीय है। डीएम ने कहा कि वन कर्मी यदि इस घटना की लिखित शिकायत करता है तो वे जाँच करायेगे।

इधर, सांसद के प्रवक्ता एमआर मलिक का कहना है कि गढ़ा पोस्ट पर आग जल रही थी, जिसे केंद्रीय मंत्री ने आग जलाने से मना किया था। वन कर्मचारियों को भविष्य में ऐसा काम न करने के बारे में चेताया। वन कर्मचारियों के साथ मारपीट जैसी किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago