Categories: NewsU.P. News

मेनका गाँधी पर वनकर्मी की पिटाई का आरोप

राज्यमंत्री रियाज बोले हाथ चलाना निन्दनीय

पीलीभीत। कैवनेट मंत्री मेनका संजय गांधी एक बार फिर विवादों में है। उन पर आरोप एक वन कर्मी को पीटने का लगा है। वन कर्मी का आरोप है की मेनका गांधी ने खुद उसकी पिटाई की है जबकि साथ में तैनात पुलिस गार्ड ने डिप्टी रेंजर को पकड़ लिया था। मामला पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला वन रेंज की गढ़ा चेक पोस्ट का है। मामले की जानकारी होने पर उ0प्र0 सरकार के राज्यमंत्री रियाज अहमद ने घटना की निन्दा की है।

पीड़ित वन कर्मी ने राज्यमंत्री रियाज अहमद व डीएम ओ एन सिंह को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मेनका गांधी एक कार्यक्रम में शामिल होने पूरनपुर जा रहीं थीं। उन्हें जंगल के पास कहीं आग दिखाई पड़ गई जिसको देख के कैबिनेट मंत्री आग बबूला हो गईं। वो पास में ही वन विभाग की चेकपोस्ट पर जा पहुँची। चेक पोस्ट पर बैठे डिप्टी रेंजर महेश प्रशाद को जमकर हड़काया, डिप्टी रेंजर महेश प्रसाद यह कहकर कि यह क्षेत्र उनका नहीं है। इसके बाद साथ में तैनात पुलिस कर्मि निकासी मुहर्रिर रूपलाल को पकड़ कर लाने को कहा। आरोप है कि जंगल में कहीं आग लगी न होने की बात कहने पर मेनका गाँधी आक्रोशित हों गई और रूप लाल को तमाचा जड़ दिया। 

घटना से अपमानित रूपलाल आपबीती सुनाने पहले टाईगर रिजर्व दफ्तर पहुँचा फिर जिले में चल रही राईफल शूटिंग प्रतियोगिता में मौजूद जिलाधिकारी और सूबे के मंत्री रियाज अहमद के पास पहुँच गया। जिलाधिकारी ने लिखित शिकायत करने को कहा है वहीं मंत्री रियाज अहमद ने कहा कि किसी भी कर्मचारी पर हाथ चलाना निन्दनीय है। डीएम ने कहा कि वन कर्मी यदि इस घटना की लिखित शिकायत करता है तो वे जाँच करायेगे।

इधर, सांसद के प्रवक्ता एमआर मलिक का कहना है कि गढ़ा पोस्ट पर आग जल रही थी, जिसे केंद्रीय मंत्री ने आग जलाने से मना किया था। वन कर्मचारियों को भविष्य में ऐसा काम न करने के बारे में चेताया। वन कर्मचारियों के साथ मारपीट जैसी किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है।

bareillylive

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

3 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

3 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

8 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

22 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

22 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

22 hours ago