मैनपुरी। राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने रविवार को समाजवादी पार्टी और आजम खां पर जमकर हमला बोला। उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को अच्छा शासक बताया। उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ की भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की। वह जनपद के ग्राम सहारा में क्षत्रिय समाज के सम्मेलन में भाग लेने आये थे।

अमर सिंह ने कहा कि मुलायम ने उन्हें पार्टी से निकाला और मुलायम को उनके ही पुत्र अखिलेश ने हटा दिया। आगे कहा कि वे मित्रता के लिए वचनबद्ध हैं, लेकिन मुलायम सिंह ने उन्हें रात के अंधेरे में पार्टी से निकाल दिया। ये लखनवी नहीं मुगलवी राजनीति है। मुलायम और अमर अब सपा में नहीं हैं। सपा में कोई क्षत्रिय नेता नहीं बचा।

बोले-सपा में अब उनकी वापसी कभी नहीं होगी। योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि अखंड साधु की सरकार में अपराधियों की जगह या तो जेल में है या स्वर्ग में। अभी योगी ने इतना बड़ा औद्योगिक घरानों का सम्मेलन कराया जिससे प्रदेश में रोजगार पैदा होने की आस जगी है। पिछली सरकार में तो लूट मची थी।

खिलजी जैसे हैं आजम खां

उन्होंने सपा नेता आजम खां को अलाउद्दीन खिलजी की संज्ञा दी और कहा कि कहा कि वे महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानते। इस दौरान पूर्वमंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने मोदी की खिल्ली उड़ाने पर लालू यादव पर भी हमला बोला और कहा कि मोदी की खिल्ली उड़ाने वाले लालू अब जेल में हैं और चक्की पीस रहे हैं।

इससे पूर्व समाज के लोगों ने अमर सिंह का चांदी का मुकुट पहनाकर माल्यार्पण कर व तलवार देकर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह, शिवदत्त भदौरिया समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!