bareilly news, bareilly live, bareilly crime, mother kills children, son and daughter murder, बरेली समाचार, बरेली लाइव, बरेली अपराध, मां ने बच्चों को मार डाला, पुत्र-पुत्री की हत्या,

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भुता थाना क्षेत्र के मटकापुर गांव में एक महिला ने अपनी 6 महीने की बेटी और 2 साल के बेटे को गला दबाकर मार दिया। सुबह जब पति बेटू गंगवार ने पूछा तो बोली कि दुर्गा मां सपने में आई थीं और कहा कि दोनों बच्चों को मार दो। इसलिए सुबह उसने दोनों को गला दबाकर मार दिया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

बेटू गंगवार ने बताया कि गुरुवार रात उसका पत्नी जयंती के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद वह नजदीक ही अपने पिता के घर सोने चला गया था। जब सुबह नाश्ता करने आया तो उसे बच्चों की मौत का पता चला। इस घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण मौके पहुंचे और पूछताछ की। बेटू गंगवार की तहरीर पर पुलिस ने जयंती के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बताया जा रहा है कि बेटू गंगवार शराब पीने का आदी है। इस बात को लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता है। गुरुवार रात को भी बेटू शराब पीकर आया और जयंती से झगड़ा किया। विवाद बढ़ा तो बेटू अपने पिता के घर पर सोने चला गया। बताया जा रहा है कि जयंती का मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं है।

पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में जयंती ने बताया कि रात को उसके सपने में मां काली आई थीं। मां काली ने उसे दो बच्चों की बलि देने के लिए कहा था, जिसके बाद उसने यह घटना कर डाली। मां के हाथों जान गंवाने वाले दो साल के बेटे का नाम बालकृष्ण और छह माह की बेटी का नाम कोमल बताया गया है।

error: Content is protected !!