बदायूं, 27 जुलाई। बदायूं जिले में आज जायदाद की खातिर एक व्यक्ति ने अपने साथियों की मदद से अपने सगे छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक (देहात) बालेन्दु भूषण सिंह ने यहां बताया कि नंदवारी गांव निवासी रमेश सिंह (55) सुबह अपने घर के बाहर मवेशियों को चारा दे रहा था, तभी उसका भाई राजेन्द्र अपने बेटे शैलेन्द्र समेत आठ लोग हथियार लेकर पहुंच गये और उस पर गोलियां चलायीं।
उन्होंने बताया कि रमेश ने भागने की कोशिश की लेकिन हमलावरों ने उसे दौड़ाकर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायीं जिससे उसकी मौत हो गयी। सिंह ने बताया कि रमेश का अपने भाई राजेन्द्र से जमीन को लेकर झगड़ा था।
दूसरी ओर, रमेश के परिजन का आरोप है कि उसने पुलिस को कई बार अपनी जान पर खतरा होने की सूचना देते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी थी, लेकिन पुलिस आरोपियों की तरफदारी करती रही, जिससे उनके हौसले बढ़ गये और उन्होंने आखिरकार रमेश की जान ले ली।
बहरहाल, पुलिस ने राजेन्द्र समेत छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनमें से दो को हिरासत में ले लिया है।