Categories: NewsU.P. News

छात्रा के साथ अर्धनग्न अवस्था में मिला प्रोफेसर, पिटाई

इलाहाबाद। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर पर बुधवार को एक दृष्टिहीन छात्रा ने शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया । गुरुवार को विरोध करने गए छात्रों को प्रोफेसर अपने घर एक और छात्रा के साथ अर्धनग्न अवस्था तो उन्होंने उसकी जमकर पिटाई की। छात्र प्रोफेसर के कपड़े फाड़कर मारते हुए उसे थाने ले गए। थाने में पहले तो छात्रा ने प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया लेकिन बाद में पुलिस अधीक्षक के सामने अपने बयान से पलटकर उल्टे छात्रों पर आरोप लगाने लगी।

आरोपी इलाहबाद यूनिवर्सिटी में संगीत विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं। बुधवार को एक दृष्टिहीन छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। इससे छात्र आक्रोशित हो गए। अगले दिन छात्र इसका विरोध करने प्रोफेसर के घर पहुंचे तो वहां वह एक दूसरी छात्रा के साथ अर्धनग्न अवस्था में मिला। अर्धनग्न अवस्था में मिली छात्रा यूनिवर्सिटी से संगीत में एमए कर रही है। दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर छात्रों ने प्रोफेसर की पिटाई शुरू कर दी।

छात्र तौलिया पहने प्रोफेसर को उसके कर्नलगंज स्थित घर से मारते हुए थाना ले गए। थाने के बाहर तमाशा देखने वालों की भीड़ लग गई। प्रोफेसर के साथ छात्रा भी थी। छात्र प्रोफेसर को जेल भेजने की मांग कर रहे थे। इसी बीच कुछ छात्रों ने उसे थाने में भी मारना शुरू कर दिया। थाना प्रभारी ने उन्हें ऐसा करने से रोका और वहां से उन्हें भगाया।

पीड़ित छात्रा ने लिखाई शिकायत

पीड़ित छात्रा ने थाने में लिखित बयान दिया कि धर्मपाल ने उसे अपने घर बुलाया था। उसने कहा कि जैसे ही वह कमरे में गई, आरोपी उसके कपड़ा उतारने की कोशिश करने लगा। कर्नलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा के बयान के आधार पर मुकदमा दायर किया जाएगा। पीड़ित छात्रा अपना बयान बदलती है, तो इसके बाद नए सिरे से कार्रवाई की जाएगी।

बाद में बयान से पलटी छात्रा

वहीं, बाद में पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के अनुसार पीड़ित छात्रा ने बताया कि कुछ छात्रों के कहने पर वह प्रोफेसर के घर गई थी। इसके बाद छात्रों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मामला संदेहास्पद लग रहा है। महिला पुलिस छात्रा से पूछताछ कर रही है। छात्रा और प्रोफेसर की कॉल डिटेल निकाली गई है। जनवरी से अब तक उनके बीच केवल चार बार बात हुई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छात्रों ने सहायक प्रोफेसर के साथ मारपीट की है। उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago